जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बीती रात पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की है जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की फितरत ही आंतकी है और इसका एक उदाहरण लंदन में देखने को मिला है। लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भारतीयों की ओर पाकिस्तान के एक राजनयिक ने गला काटने का इशारा किया है। एक और जहां इस हमले के बाद पूरे भारत में गुस्सा है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है ऐसे में राजनयिकों की ऐसी ओच्छी हरकतें आग में घी डालने का काम कर रही हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दुनिया भर में मौजूद भारतीय और भारतीय मूल के लोग विरोध प्रदर्शन कर रह हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को UK की राजधानी लंदन में भारतीय समुदाय के लोग पाकिस्तान के उच्चायोग के सामने प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान ही पाकिस्तान का एक राजनयिक कर्नल तैमूर राहत लगाातर भारतीय लोगों को उकसाने वाली हरकते करता नज़र आया था। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तैमूर राहत प्रदर्शन कर रहे लोगों को देखकर गला काटने का इशारा करता नज़र आ रहा है। इस दौरान उसने भारतीय फाइटर पायलट अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर वाला एक प्लेकार्ड भी पकड़ा हुआ था जिस पर ‘चाय अच्छी है’ लिखा था।
Pakistani diplomat makes a threatening gesture to protesting Indian diaspora in London. https://t.co/bx8XYx0Dfh pic.twitter.com/58bjdsWnXf
— Sidhant Sibal (@sidhant) April 26, 2025
वहीं, प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए हैं और इस दौरान उन्होंने ‘मैं हिंदू हूं’ लिखे पोस्टर भी पकड़े हुए थे। इस प्रदर्शन भारतीय लोगों के अलावा देशों के लोग भी शामिल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने जैसे आरोप लगाए हैं। वहीं, तैमूर राहत की इस हरकत के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तानी अधिकारी की खूब निंदा की जा रह रही है। जो हरकतें पाकिस्तान के आतंकी कर रहे हैं उन्हीं की धमकी पाकिस्तान के अधिकारी दे रहे हैं ऐसे में यह अंतर करना भी मुश्किल हैं कि पाकिस्तान के लिए कौन आतंकी है और कौन अफसर?