उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक पति ने अपनी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और मेरठ की मुस्कान की तरह उसे मार कर ड्रम में भर देगी। अपने 3 बच्चों के साथ SP से मिलने पहुंचे युवक की शिकायत पर पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का नाम मनोज है और उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। मनोज का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद तक घर में सब कुछ अच्छा चल रहा था। शादी से 3 बच्चे भी हैं। लेकिन बाद में मनोज को पता चला कि उसकी पत्नी के उसके जीजा के भतीजे के साथ अवैध संबंध हैं। इसको लेकर जब उसने अपनी पत्नी से बात और उसे डांट-फटकार लगाई तो पत्नी और उसके प्रेमी ने मनोज को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।
🚨 हापुड़: ब्रेकिंग 🚨
तीन बच्चों के साथ पति ने एसपी ऑफिस में की शिकायत
पति ने एसपी को बताया, “पत्नी से बचा लो मेरी जान”
मेरठ में सौरभ हत्याकांड से भयभीत है पीड़ित, पत्नी के अवैध संबंधों का आरोप
पीड़ित ने कहा, “पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या कर सकती है”
एसपी के आदेश पर… pic.twitter.com/TfR99NlygD
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 2, 2025
मनोज का आरोप है कि उसकी पत्नी और प्रेमी हत्या की साजिश रच रहे हैं। मनोज ने डर जताया है कि कहीं उसकी पत्नी उसका हाल मेरठ के सौरभ की तरह न कर दे। ज्ञात हो कि मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसे काट कर ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक कर दिया था। मनोज का कहना है कि उसे भी मारकर ड्रम में भरने की धमकी दी जा रही हैं।
कैसे हुई थी सौरभ की हत्या:
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या को करीब 4 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन इससे जुड़ी हैरान करने वाली कहानियां अब भी सामने आ रही हैं। पुलिस, साइबर सेल और फॉरेंसिक की टीम इस घटना की जांच कर रही थी और अब फॉरेंसिक की हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस क्रूर हत्याकांड के कई हैरान करने वाले राज़ इस रिपोर्ट में उजागर हुए हैं। अब तक की जांच में सामने आया था कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की और शव के 15 टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि सौरभ की गर्दन काटने के लिए 10-12 बार चाकू से बार किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान सौरभ के कमरे से एक सूटकेस भी मिला था और इसमें खून के दाग लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि मुस्कान और साहिल ने पहले सौरभ के सिर और शरीर के अन्य टुकड़ों को सूटकेस में भरकर फेंकने की योजना बनाई थी। हालांकि, सूटकेस के छोटा पड़ जाने के कारण वे अपने इस प्लान को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके और 4 मार्च को एक ड्रम लाकर उसमें सौरभ के शरीर के टुकड़ों को भर दिया गया। इस ड्रम में सौरभ की हत्या में इस्तेमाल किए गए 2 चाकुओं को भी सीमेंट के साथ जमा दिया गया था और इन्हें ड्रम से बरामद किया गया था। फॉरेंसिक टीम के मुताबिक, शुरुआती जांच में मुस्कान और साहिल के फिंगर प्रिंट चाकू पर मिले फिंगर प्रिंट के साथ मैच हो गए हैं।
फॉरेंसिक की टीम 25 मार्च को सौरभ हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस के साथ मेरठ के इंद्रानगर स्थित घर पर पहुंची थी। इस दौरान जांच में करीब 25 जगहों पर खून के निशान मिले थे और दावा किया गया है कि सौरभ की गर्दन को अलग करने के लिए मुस्कान और साहिल द्वारा 10 से अधिक बार उस पर वार किया गया था। शरीर के अन्य हिस्सों को काटने के लिए भी कई बार वार किए गए जिससे जगह-जगह खून फैल गया था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने घर में अलग-अलग जगहों पर फैले खून के निशानों को ब्लीचिंग पाउडर से धो दिया था। आरोपियों ने उस बेडशीट को भी धो दिया था जिस पर सौरभ की हत्या की गई थी।
दरअसल, लंदन से आए मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ की 3 मार्च को हत्या कर दी गई थी जिसके बाद मुस्कान और साहिल लोगों को गुमराह करने के लिए शिमला और मनाली चले गए थे। 18 मार्च को सौरभ के भाई के उसके घर आने पर इस हत्या का पता चला था। मुस्कान और साहिल फिलहाल मेरठ की जेल में बंद हैं।