पहलगाम हमला: केंद्र सरकार ने न्यूज़ एजेंसी और सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए जारी की एडवाइज़री

इस एडवाइज़री में पुराने आतंकी हमलों और युद्ध के दौरान हुए प्रतिकूल प्रभावों को लेकर भी जानकारी दी गई है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए एडवाइज़री जारी की है। केंद्र सरकार ने सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज दिखाने से परहेज करने की सलाह दी है। साथ ही, इस एडवाइज़री में पुराने आतंकी हमलों और युद्ध के दौरान हुए प्रतिकूल प्रभावों को लेकर भी जानकारी दी गई है। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं और देश में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग ज़ोर पकड़ रही है।

सरकार ने क्या कहा?

केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को यह एडवाइज़री जारी की है। इस एडवाइज़री में कहा गया है

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कई न्यूज़ पोर्टल द्वारा जिस तरह की रिपोर्टिंग की जा रही थी उस पर लगातार सवाल उठ रहे थे। ऐसे में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो सुरक्षाबलों को लेकर किसी भी तरह कोताही बरतने को तैयार नहीं है।

Exit mobile version