जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला साबित हुआ है। 27 निर्दोष हिंदू श्रद्धालुओं की नृशंस हत्या ने पूरे भारत में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरा तत्काल रद्द कर भारत लौटने का निर्णय लिया। इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रीनगर के आर्म्ड पुलिस अस्पताल में जब वह मृतकों के पार्थिव शरीर के सामने खड़े थे, तो माहौल बेहद भावुक था। इसके बाद गृह मंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनका दुःख साझा किया और भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी इस घटना को लेकर सहायता राशि की घोषणा की है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल बैसरन भी पहुंच गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
सामने आया वीडियो
गृह मंत्री अमित शाह जब मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे, तो वहाँ कोई औपचारिकता नहीं थी बस एक इंसान, कुछ टूटे हुए परिवार, और बिखरे हुए सपनों की खामोश चीख। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाह हर उस व्यक्ति की बात ध्यान से सुन रहे हैं जो कुछ कह नहीं पा रहा बस रो रहा है। वीडियो में आगे यह भी दीखता है कि एक मासूम बच्चा, जिसकी आँखें अब शायद हमेशा डर के साथ जिएंगी, उसके सिर पर जब अमित शाह ने हल्का सा हाथ फेरा, तो वो पल पूरे देश के दिल को छू गया।
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Lg5UBe0ct7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
जब ये मुलाकात हो रही थी, तब हर आँखों में आँसू थे, लेकिन उनके पीछे एक चुप्पी थी जो बहुत कुछ कह रही थी। वो चुप्पी चीख रही थी कि हम अपनों को खो चुके हैं, अब हमें इंसाफ चाहिए।