महुआ का दावा- दिल्ली में ‘भाजपा के गुंडों’ ने मछली विक्रेताओं को धमकाया, बीजेपी ने बताया ‘फर्जी’

जानें क्या है पूरा मामला

क्यों भड़कीं महुआ मोइत्रा

क्यों भड़कीं महुआ मोइत्रा(image Source:X)

तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर हिंदू आस्था पर चोट करने वाला बयान दे डाला है। दरअसल उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर लगाया है कि दक्षिणी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में भाजपा से जुड़े लोग मंदिरों के आसपास मछली की दुकानों को बंद करा रहे हैं। सांसद मोइत्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि “दिनदहाड़े बीजेपी के गुंडे दुकानदारों को धमका रहे हैं और कह रहे हैं कि वे यहां मछली की दुकानें नहीं चला सकते।” इसी के आगे वह कहती हैं, “क्या बीजेपी हमें बताएगी कि हम क्या खाएंगे? क्या वे हमें बताएंगे कि हमें ढोकला खाना है और दिन में तीन बार ‘जय श्री राम’ बोलना है?”

हालांकि बीजेपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने महुआ मोइत्रा के दावे को नकारते हुए कहा कि “TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो कथित रूप से दिल्ली के सीआर पार्क का बताया जा रहा है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि कुछ लोग मंदिर के पास स्थित DDA द्वारा स्वीकृत फिश मार्केट में विक्रेताओं को धमका रहे हैं। लेकिन यह वीडियो पूरी तरह से फर्ज़ी और मनगढ़ंत है। इसे देखकर साफ लगता है कि इसका मकसद समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना है और शायद TMC की संसद में फंसी ‘versatile international lady’ की चल रही विवादास्पद स्थिति से ध्यान भटकाना भी है।”

सांसद मोइत्रा का आरोप

दरअसल मंगलवार को टीएमसी संसद महुआ मोइत्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया था. जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि कृपया देखें भगवा ब्रिगेड, बीजेपी के गुंडे दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मछली खाने वाले बंगालियों को दे रहे हैं धमकी। 60 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ, ऐसा कहना है वहां के निवासियों का।

इसके एक घंटे बाद वो फिर से इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखती हैं कि चित्तरंजन पार्क में जिस मंदिर पर अब बीजेपी के गुंडे दावा कर रहे हैं, उसे वहां के नॉन-वेज मार्केट के दुकानदारों ने ही बनवाया था! वे वहीं पूजा करते हैं -बड़ी पूजा-पाठ भी वहीं होती हैं। दिल्ली में बीजेपी सरकार को बने तीन महीने पूरे हुए हैं। क्या शानदार तोहफा दिया है Anniversary पर!

इसके साथ ही वो बंगाली में लिखा एक व्हाट्सप्प का स्कीनशॉट भी शेयर करती हैं जिसे वे चित्तरंजन पार्क के पास रहने वाले एक बंगाली का व्हाट्सएप मैसेज बताती हैं. स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए वो लिखती हैं चित्तरंजन पार्क के पास रहने वाले एक बंगाली का व्हाट्सएप मैसेज यह बता रहा है यहां मांस और मछली की दुकानों को जबरन बंद करवाया जा रहा है, हालात बहुत ही भयावह हैं।

इसके बाद इसी मुद्दे पर आज एक वीडियो शेयर करती हैं. लेकिन मामला यहीं ख़तम नहीं होता उसके बाद वे मीडिया पर भी भड़कते हुए ट्वीट करती हैं. जिसमें वे लिखती हैं कि गोदी मीडिया कृपया इस घटना को “कथित” कहना बंद करें। चित्तरंजन पार्क का वीडियो, जिसमें बीजेपी के गुंडे बंगाली मछली विक्रेताओं को धमका रहे हैं, 100% सच्चा है। ट्रोल आर्मी की झूठी कहानियां अब काम नहीं आने वालीं। अगर वीडियो एडिटेड या फर्ज़ी होता, तो DelhiPolice अब तक मेरे खिलाफ आईटी एक्ट के तहत हजारों केस दर्ज कर चुकी होती हाहा!

 

अमित मालवीय ने ख़ारिज किये आरोप 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा सीआर पार्क में मछली विक्रेताओं को धमकाने का आरोप लगाने के बाद, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उनके दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताया कि इस वीडियो की सच्चाई को पत्रकार शिवम प्रताप सिंह द्वारा की गई ग्राउंड रिपोर्ट में उजागर किया गया है, जिसमें स्थानीय भक्तों और मछली विक्रेताओं दोनों ने किसी भी प्रकार की धमकी या तनाव से साफ इनकार किया है।

इसी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “हर किसी को मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए और सीआर पार्क में स्थित फिश मार्केट के व्यापारी हमेशा से इस परंपरा का पालन करते आए हैं। ये फिश मार्केट कानूनी रूप से आवंटित हैं और इलाके की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। यहां के मछली व्यापारी सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं और सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं।

सोशल मीडिया पर महुआ मोइत्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो स्पष्ट रूप से राजनीतिक स्वार्थ रखने वाले लोगों द्वारा तैयार किया गया लगता है, जिसका मकसद सीआर पार्क की सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ना है। हम इस प्रकार की साजिश का कड़ा विरोध करते हैं और दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए।”

मालवीय ने चेताते हुए कहा कि”टीएमसी को अपनी सांप्रदायिक ज़हर फैलाने की राजनीति उसी राज्य तक सीमित रखनी चाहिए, जहां पार्टी की थोड़ी बहुत राजनीतिक हैसियत बची है। संबंधित सांसद को ऐसे भड़काऊ बयानों से बचना चाहिए जो सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का प्रयास करते हैं।”

दिल्ली पुलिस करेगी महुआ मोइत्रा के दावे की जांच

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के दावे के बाद अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला लिया है। मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने दक्षिणी दिल्ली के बंगाली बहुल चित्तरंजन पार्क इलाके में मंदिर के पास मौजूद मछली बाजार को जबरन बंद कराने की कोशिश की।हालांकि, पुलिस ने अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत मिलने से इनकार किया है। लेकिन अधिकारियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता और उसमें किए गए दावों की पुष्टि में जुटे हुए हैं।

 

Exit mobile version