उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (UP ATS) ने आतंकी हमले की साजिश रच रहे 3 आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि तीनों युवक हथियारों की ट्रेनिंग से जुड़े वीडियो और भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को भारत और इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों पर फिदायीन हमले के लिए उकसा रहे थे। जांच एजेंसियां इसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जोड़कर देख रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UP एटीएस ने यह कार्रवाई खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर की है। तीन आरोपितों में से दो आरोपित उत्तर प्रदेश के संभल जिले से हैं, वहीं एक युवक बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है। पुलिस तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर सकती है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आरोपित युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रशिक्षण से जुड़े वीडियो और भड़काऊ भाषण शेयर कर रहे थे। आरोपित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अन्य युवाओं को भड़काकर आतंकी गतिविधियों की ओर उकसाना चाह रहे थे। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित सोशल मीडिया पर भारत और इजरायल के खिलाफ नफरत फैलाने वाले कंटेंट पोस्ट कर रहे थे साथ ही दोनों देशों के रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की बातें कह रहे थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो एटीएस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि क्या इन युवकों के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है या वे किसी विदेशी आतंकी संगठन से जुड़े हैं। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि उनके संपर्क में अन्य कौन-कौन लोग हैं और क्या वे पहले किसी आतंकी गतिविधि में शामिल रहे हैं। वर्तमान में एटीएस की पूछताछ जारी है और जल्द ही इस साजिश के सभी रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद है।