Operation Sindoor: 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है। इस ऑपरेशन के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत ने इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा, “अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है और गिनती अभी भी जारी है। हम मामले को बढ़ाना नहीं चाहते लेकिन पाकिस्तान ऐसा करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।”
इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई है और जैसा सोचा था वैसा ही सभी ने सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सकारात्मक थी। रिजिजू ने आगे कहा, “सभी दलों के नेताओं ने कहा कि ऐसे नाजुक समय में राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे सशस्त्र बलों को बधाई दी और बिना किसी असहमति के सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कई बहुमूल्य सुझाव भी सामने रखे गए हैं।”