100 आतंकी ढेर…‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी भी जारी, सरकार ने सर्वदलीय बैठक में क्या बताया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई है: रिजिजू

Operation Sindoor: 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है। इस ऑपरेशन के बाद गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत ने इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा, “अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है और गिनती अभी भी जारी है। हम मामले को बढ़ाना नहीं चाहते लेकिन पाकिस्तान ऐसा करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।”

इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई है और जैसा सोचा था वैसा ही सभी ने सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सकारात्मक थी। रिजिजू ने आगे कहा, “सभी दलों के नेताओं ने कहा कि ऐसे नाजुक समय में राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे सशस्त्र बलों को बधाई दी और बिना किसी असहमति के सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान कई बहुमूल्य सुझाव भी सामने रखे गए हैं।”

वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। सरकार ने  कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं।” इस सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों से सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं। बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे जबकि विपक्षी पार्टियों की और से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू भी बैठक में शामिल हुए हैं।
Exit mobile version