IPL 2025 Suspended: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन पर अचानक ब्रेक लग गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक में इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है। इसका सीधा मतलब है कि अब आज से कोई भी IPL मुकाबला नहीं खेला जाएगा। BCCI की पहली प्राथमिकता अब लीग में शामिल विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से उनके घर वापस भेजना है। बोर्ड की ओर से टूर्नामेंट की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
IPL 2025 में 8 मई तक कुल 58 मैच हो चुके थे। इनमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया मुकाबला भी शामिल है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद धर्मशाला स्टेडियम को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली वापस लाने के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया था।
आगे के मैच पर सवालिया निशान
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि IPL 2025 के बाकी बचे मैचों की नई तारीख कब घोषित होंगी? फिलहाल, टूर्नामेंट के इस चरण को यहीं रोक दिया गया है। अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के शेष मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। उम्मीद है कि इसकी नई समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी। एक विकल्प यह भी विचारा जा सकता है कि खाली स्टेडियमों में मैच कराए जाएं, यानी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति न दी जाए।
ये भी पढ़ें: भारत के साथ दुनिया: पाकिस्तान को अमेरिका से झटका, जेडी वेंस ने कहा- हम दखल नहीं देंगे
इस तरह था शेड्यूल
- लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 9 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ
- सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 10 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
- पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, 11 मई, दोपहर 3:30 बजे, धर्मशाला
- दिल्ली कैपिटल्स Vs गुजरात टाइटन्स, 11 मई, शाम 7:30 बजे, दिल्ली
- चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स, 12 मई, शाम 7:30 बजे, चेन्नई
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs सनराइजर्स हैदराबाद, 13 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु
- गुजरात टाइटन्स Vs लखनऊ सुपरजायंट्स, 14 मई, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद
- मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स, 15 मई, शाम 7:30 बजे, मुंबई
- राजस्थान रॉयल्स Vs पंजाब किंग्स, 16 मई, शाम 7:30 बजे, जयपुर
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 17 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु
- गुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स, 18 मई, दोपहर 3:30 बजे, अहमदाबाद
- लखनऊ सुपर जायंट्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद, 18 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ
- क्वालिफायर 1, 20 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
- एलिमिनेटर, 21 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
- क्वालीफायर 2, 23 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
- फाइनल, 25 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
दो हिस्सों में हुआ था पिछला सीजन
गौरतलब है कि पिछला IPL सीजन, 2024 में भी दो अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया गया था। उस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। टूर्नामेंट का पहला भाग 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चला था, जिसमें 21 मैच खेले गए थे। इसके बाद, चुनाव की तारीखें तय होने पर बाकी बचे मैचों और प्लेऑफ का शेड्यूल बनाया गया और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिससे टूर्नामेंट बिना किसी बड़ी बाधा के संपन्न हो सका था।
एक ही समय पर चल रहे थे IPL और PSL
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन लगभग एक ही समय पर हुआ। PSL 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी। वहीं IPL का आगाज 22 मार्च को हुआ था। IPL 2025 की मेगा नीलामी के बाद PSL का ड्राफ्ट आयोजित किया गया था, ताकि उन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो IPL नीलामी में नहीं बिके थे। इसी कारण डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे बड़े खिलाड़ियों ने PSL का रुख किया था, क्योंकि IPL 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था।