Operation Sindoor: 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया। इसके बाद से दुनियाभर में इसे लेकर चर्चा हो रही है। वहीं सेना अलर्ट मोड पर है। दूसरी तरफ दिल्ली में मुलाकातों और बैठकों का दौर शुरु हो गया है। इस बीच खबर ये भी आ रही है कि LoC पर लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। संसद भवन परिसर में ऑल पार्टी मीटिंग में सरकार ऑपरेशन (Operation Sindoor) को लेकर सभी को जानकारी दे रही है। वहीं दूसरी तरफ NSA अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
सर्वदलीय बैठक में सरकार ने किया ब्रीफ
ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक हो रही है। इसमें सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी दलों के नेता भाग ले रहे हैं। सरकार सर्वदलीय बैठक में विपक्ष को सैन्य अभियान की जानकारी दे रही है। इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ पहुंचे हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में पहुंचे हैं। मीटिंग से पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी के मौजूद की मांग की थी, हालांकि वह नहीं पहुंचे। रिजिजू ने कहा कि देश ने बड़ा कदम लिया है। सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की जानकारी सभी पार्टियों को देना सरकार की जिम्मेदारी है।
बैठक के बाद किसने क्या कहा?
सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की है। उन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और सभी नेताओं ने अपने सुझाव दिए। सभी नेताओं ने ऐसे समय में परिपक्वता दिखाई है। सभी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों की सराहना और बधाई दी है और कहा है कि हम सरकार और सशस्त्र बलों का समर्थन करेंगे। हमें कुछ सुझाव भी मिले हैं।
सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में हमने सुना कि केंद्र को क्या कहना था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गोपनीय जानकारी बाहर साझा नहीं की जा सकती। हमने उनसे कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारा रुख बिल्कुल साफ है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारतीय सेना और सरकार जो भी कदम उठाती है, हम उसका समर्थन करते हैं।
सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने का भी प्रयास करना चाहिए।
NSA और PM मोदी की मुलाकात
भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल ने गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। वो PM से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे थे। इस दौरान वो करीब 50 मिनट यहां रुके थे। उनकी मुलाकात में क्या बात हुई अभी ये साफ नहीं हो पाया है। माना जा रहा है डोभाल, प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की पूरी जानकारी देने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: 3 गांवों में मिले संदिग्ध रॉकेट, 7 मिनट में 6 धमाके, पुलिस की छुट्टियां रद्द… पढ़ें पंजाब में रातभर क्या-क्या हुआ
सीजफायर उल्लंघन से 13 लोगों की मौत
विदेश मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से LoC पर सीजफायर उल्लंघन के कारण पुंछ में 13 लोगों की मौत। वहीं 59 घायल हुए। भारतीय सेना की 16 राष्ट्रीय राइफल्स और 6 पैरा बटालियन गुरुवार को पुंछ के सुरनकोट में संयुक्त तलाशी अभियान चला रही थी। पाकिस्तानी सेना लगातार LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी कर रही है। गुरुवार को कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में लगातार दूसरी रात फायरिंग हुई।
पहलगाम हमले के बाद हुई थी पहली बैठक
इससे पहले सर्वदलीय बैठक पहलगाम हमले के बाद हुई थी। इस बैठक में सरकार ने माना था कि सुरक्षा में चूक हुई है। हालांकि, इसी बैठक में सरकार ने कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया था। इसी बैठक में विपक्ष ने भी कहा था कि वो सरकार के साथ हैं। सभी ने एक सुर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। तय यह बैठक करीब 2 घंटे चली थी।