भारत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिया गया है। यह कार्रवाई जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। अब, जब दर्शक चैनल पर जाते हैं, तो उन्हें एक संदेश दिखाई देता है: “यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण।”
पाकिस्तानी प्रोपगंडा पर डिजिटल स्ट्राइक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान के डिजिटल प्रोपगंडा पर कड़ा प्रहार किया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें प्रमुख न्यूज चैनल जैसे डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज और बोल न्यूज शामिल हैं। इन चैनलों के पास मिलाकर 63 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, और इन पर भारत और भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काऊ, साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील और गलत जानकारी फैलाने का आरोप है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर आधारित इस कार्रवाई में पाकिस्तानी पत्रकारों के व्यक्तिगत अकाउंट्स को भी निशाना बनाया गया है, जैसे कि इरशाद भट्टी, आसमा शिराज़ी, उमर चीमा और मनीब फारूक के सोशल मीडिया हैंडल्स।
इसके अलावा, पाकिस्तान के क्रिकेट सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी ब्लॉक किए गए हैं, जिनमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, और मोहम्मद रिजवान के अकाउंट्स शामिल हैं। ये अकाउंट्स पाकिस्तान द्वारा भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप में भारत में ब्लॉक किए गए। इससे पहले गुरुवार को, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था।