अपनी विदेश यात्राओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक और कथित विदेश दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई हैं। कुछ दिनों पहले उनके होली पर बिना कोई जानकारी के कई दिन वियतनाम में बिताने की जानकारी सामने आई थी। इससे पहले भी कई बार उनके विदेश दौरों को लेकर सवाल उठे हैं और कहा ये भी जाता है कि वे अक्सर विदेश में ही क्रिसमस और नया साल मनाते हैं। अब फिर एक बार राहुल गांधी के कथित विदेश दौरे को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। इन चर्चाओं बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक X पोस्ट से और बल मिला है।
क्या बोले अमित मालवीय?
मालवीय ने शनिवार (14 जून) को X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी एक बार फिर गुप्त व अघोषित विदेश यात्रा पर हैं।” मालवीय के इस पोस्ट पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं और राहुल के दौरे पर सवाल खड़े किए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह कतर की यात्रा पर गए हुए हैं और टाइमिंग को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया है। इस दौरान राहुल के नज़र ना आने को लेकर भी लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर राहुल गांधी के दौरे को लेकर फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वियतनाम दौरे को लेकर भी उठे थे सवाल
कुछ हफ्तों पहले राहुल गांधी के वियतनाम दौरे को लेकर भी सवाल उठे थे। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “राहुल कहां हैं? मैंने सुना है कि वे वियतनाम गए हैं।” रविशंकर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राहुल गांधी नव वर्ष के दौरान भी वहां गए हुए थे और उन्होंने वहां लगभग 22 दिन बिताए थे। उन्होंने कहा कि इतने दिन तो वे अपने चुनाव क्षेत्र में भी नहीं बिताते हैं और क्या कारण है कि वो वियतनाम की इतनी यात्रा कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि वह वियतनाम के आर्थिक मॉडल का अध्ययन करने के लिए वियतनाम जाते रहे हैं।
राहुल गांधी के विदेश में SPG ना लेने पर भी उठे थे सवाल
विदेश दौरों के दौरान राहुल गांधी के SPG सुरक्षा ना लेने को लेकर भी सवाल उठे थे। 2017 में राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया था कि राहुल गांधी ने 6 मौकों पर 72 दिन विदेश में रहने के दौरान SPG सुरक्षा नहीं ली थी और कानून का उल्लंघन किया था। राजनाथ सिंह ने दावा किया था कि राहुल गांधी ने सुरक्षा ना लेकर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली थीं।