बिहार सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रही है और अब यह फैसला लिया गया है कि 1 अगस्त से यानी जुलाई के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई भुगतान नहीं करना होगा।
इस फैसले से 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ पहुंचेगा। चुनाव से कुछ महीने पहले इस फैसले को सरकार का अहम कदम माना जा रहा है।
घरेलू छतों पर लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र, तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे जानकारी दी कि सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों के भीतर सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे और उन्होंने कहा कि अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए यह संयंत्र कुटीर ज्योति योजना के तहत सरकार द्वारा मुफ्त में लगाए जाएंगे, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर से उचित आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
इस योजना से जहां उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी, वहीं आने वाले वर्षों में राज्य में 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पन्न करने का अनुमान है।
एनडीए सरकार के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत
इस फैसले को लेकर भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में एनडीए सरकार का यह एक बड़ा जनकल्याणकारी फैसला है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग को इससे बड़ी राहत मिलेगी। भले ही विपक्ष इस निर्णय को लेकर राजनीति करे, लेकिन यह फैसला पूरी तरह जन हित में लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले ऊर्जा विभाग ने इस प्रस्ताव को तैयार कर वित्त विभाग को भेजा था, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है।