संबंधितपोस्ट
सोशल मीडिया की दुनिया में बनते रिश्ते अब सिर्फ वर्चुअल तक सीमित नहीं रहे। एक ऐसा ही मामला त्रिपुरा में सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक मोहब्बत ने ना सिर्फ अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराई बल्कि बांग्लादेश की गुलशाना अख्तर को भारत की जेल में पहुंचा दिया है। घटना की नायिका हैं 22 वर्षीय गुलशाना अख्तर, जो बांग्लादेश के बोगुरा ज़िले के पलसा गांव की रहने वाली हैं। गुलशाना की मुलाकात करीब आठ महीने पहले कर्नाटक के रहने वाले दत्ता यादव से इंस्टाग्राम पर हुई थी। शुरुआती बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया।
प्रेमियों पर पड़ी BSF की नज़र
एक-दूसरे को जानने और समझने का सिलसिला वीडियो कॉल, टेक्स्ट मैसेज और तस्वीरों के आदान-प्रदान के साथ चलता रहा। लेकिन डिजिटल प्यार अब स्क्रीन तक सीमित नहीं रहा और गुलशाना व दत्ता ने असल में मिलने का फैसला कर लिया। दत्ता यादव ने बेंगलुरु से निकलकर भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के हरिहरदुला गांव का रुख किया। इधर गुलशाना बिना वैध यात्रा दस्तावेज के सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गई। उनकी यह योजना कुछ घंटों के लिए सफल भी रही और दोनों की मुलाकात हुई लेकिन तभी BSF की नजर उन पर पड़ गई।
14 दिन की हिरासत में भेजे गए दत्ता यादव और गुलशाना अख्तर
बीएसएफ ने बिना पासपोर्ट और वीजा भारत में प्रवेश करने पर गुलशाना को हिरासत में लिया और साथ ही दत्ता यादव को भी हिरासत में लेकर मधुपुर थाने के हवाले कर दिया। गुरुवार को दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने गुलशाना के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम, विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 के तहत केस दर्ज किया है। दत्ता यादव पर भी नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले को केवल एक प्रेम कहानी के रूप में नहीं देख रही है।
अवैध प्रवेश पर कई सवाल
गुलशाना का बिना किसी वैध दस्तावेज के बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करना और उसकी मुलाकात एक भारतीय युवक से इस पूरे घटनाक्रम ने मानव तस्करी या अवैध गतिविधियों के संदेह को भी जन्म दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या गुलशाना को किसी मानव तस्करी नेटवर्क ने सीमा पार कराया? क्या दोनों ने खुद यह योजना बनाई या कोई स्थानीय दलाल इसमें शामिल था? क्या यह प्रेम कहानी किसी बड़े नेटवर्क की आड़ तो नहीं? फिलहाल, इस मामले में पूछताछ जारी है और आने वाले दिनों में कई खुलासे हो सकते हैं।