लॉस एंजेलिस के लैंकरशिम बुलेवार्ड इलाके में एक गुरुद्वारे के पास 4 अगस्त को दोपहर के समय एक 70 साल के सिख बुज़ुर्ग पर किसी अनजान व्यक्ति ने गोल्फ क्लब से हमला कर दिया। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बुज़ुर्ग खून से लथपथ फुटपाथ पर बैठे नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी जान बच गई है लेकिन हालत बहुत गंभीर है। और वह अभी बोल नहीं पा रहे हैं। उनके दिमाग में अंदरूनी चोट आई है।
तीन सर्जरी, हालत नाजुक बनी हुई है
पीड़ित के भाई, गुरदियाल सिंह रंधावा ने जानकारी दी कि बीते सप्ताह में सिंह की तीन बार सर्जरी की गई है। उनके चेहरे की हड्डियाँ टूटी हुई थीं और दिमाग में भी खून जमा हो गया था। वायरल वीडियो में देखा गया कि हमला करने वाला हथियार गोल्फ क्लब उनके पैरों के पास गिरा पड़ा था।
रंधावा ने एबीसी7 से कहा, “बहुत ही बेरहमी से हमला किया गया। मुझे नहीं पता कि भगवान ने उन्हें कैसे बचाया। वह तो लगभग मर ही गए थे।”
संदिग्ध गिरफ्तार, लेकिन नफ़रत का मामला नहीं मान रही पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी वीडियो में दिखा कि एक तगड़ा, मध्यम उम्र का व्यक्ति साइकिल से आया और बिना किसी वजह के बुज़ुर्ग सिंह पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन लॉस एंजेलिस पुलिस ने इस हमले को नफ़रत की वजह से किया गया अपराध (हेट क्राइम) नहीं माना है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला 7 की सिटी काउंसिल सदस्य मोनिका रोड्रिगेज ने कहा, “हमारे समुदाय के किसी एक सदस्य पर हमला, हम सब पर हमला है।”
सिख समुदाय की मांग- सुरक्षा बढ़ाई जाए
सोमवार को उत्तर हॉलीवुड में सिख समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध किया और पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। साथ ही उन्होंने एक प्रार्थना सभा भी रखी। सिख कोएलिशन की कानूनी निदेशक मुनमीत कौर ने कहा कि यह घटना और यह कि किसी ने समय पर मदद नहीं की, जब तक सिंह की हालत बहुत खराब नहीं हो गई, इससे हमारे पूरे समुदाय में डर फैल गया है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस इलाके में सुरक्षा बढ़े, ताकि हमारे लोग बिना डर के आराम से घूम-फिर सकें और खुद को सुरक्षित महसूस करें।