अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह समेत कई नामी हस्तियों की संपत्तियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई प्रतिबंधित ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet के प्रचार और उससे जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क को लेकर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अस्थायी अटैचमेंट ऑर्डर जारी करते हुए यह कदम उठाया है। ताजा कार्रवाई में ED ने कुल ₹7.93 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं, जबकि इस पूरे मामले में अब तक जब्त संपत्तियों की कुल कीमत ₹19.07 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
युवराज सिंह पर मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए फ़ीस लेने का आरोप
इस मामले में सबसे प्रमुख नाम युवराज सिंह का है, जिनकी कुल ₹2.5 करोड़ की संपत्ति ED ने जब्त की है। एजेंसी का आरोप है कि युवराज सिंह ने 1xBet जैसे प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया और इसके बदले मिली रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए हासिल किया गया। ED इससे पहले इसी मामले में युवराज सिंह से पूछताछ भी कर चुकी है।
अन्य सेलेब्रेटीज की संपत्तियां भी जब्त
युवराज सिंह के अलावा कई अन्य हस्तियों की संपत्तियां भी अटैच की गई हैं। इसमें दूसरा नाम फिल्म कलाकार उवर्शी रौतेला का है, उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड 2.02 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है।
इसके अतिरिक्त कलाकार सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, एक्ट्रेस नेहा शर्मा की कुल 1.26 करोड़ रुपये, क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, मिमी चक्रवर्ती (पूर्व TMC सांसद) की 59 लाख रुपये और बांग्ला अभिनेता अंकुश हजरा की 47.20 लाख रुपये की संपत्ति भी अटैक की गई है।
ED का कहना है कि इन सभी ने 1xBet ऐप का प्रमोशन किया और प्रमोशनल फीस को अवैध तरीके से प्राप्त किया गया।
इससे पहले इसी केस में ED नेशिखर धवन की ₹4.55 करोड़ और सुरेश रैना की ₹6.64 करोड़ की संपत्तियां अटैच की थीं
की संपत्तियां अटैच की थीं।
1xBet क्या है और क्यों विवाद में?
1xBet साइप्रस स्थित ऑनलाइन बेटिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। कंपनी दुनिया भर में खेल आयोजनों पर सट्टा लगाने की सुविधा देती है और खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त बताती है। हालांकि, भारत में यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह प्रतिबंधित है।
सरकारी एजेंसियों का आरोप है कि इस ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर ठगी, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग की गई। इसी के चलते 1xBet समेत कई ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को भारत में बैन किया गया है।
सरकार का सख्त रुख
भारत सरकार का कहना है कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स से लोगों को गंभीर आर्थिक और मानसिक नुकसान हो रहा है। संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, करीब 45 करोड़ लोग ऐसे गेम्स से प्रभावित हुए हैं और ₹20,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इसे गेमिंग डिसऑर्डर की श्रेणी में रख चुका है।
1xBet मामले में ED की कार्रवाई यह साफ संकेत देती है कि सेलेब्रिटी स्टेटस किसी को कानून से ऊपर नहीं रखता। खासकर युवराज सिंह जैसे बड़े नाम पर कार्रवाई ने इस केस को और गंभीर बना दिया है। आने वाले दिनों में जांच का दायरा और बढ़ सकता है, और इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

































