बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आक्रामक रुख अपनाया है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “ममता खाला” कहकर संबोधित किया, जिससे सियासी विवाद खड़ा हो गया है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जैसे इजरायल ने गाजा में आतंक के खिलाफ सबक सिखाया, वैसे ही अत्याचार करने वालों को भी सबक सिखाना चाहिए।”
उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, “वहां मुल्ला युनूस क्या कर रहा है? हिंदुओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं और सरकार खामोश है।”
इसी बयान में सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोलते हुए कहा,
“इधर ममता खाला बंगाल में प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार कर रही हैं और उधर बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है। दोनों जगह सत्ता की मानसिकता एक जैसी है।”
सुवेंदु अधिकारी के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे अपमानजनक और भड़काऊ बयान बताया है, जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर सवाल उठाना जरूरी है।
यह बयान अब राज्य की राजनीति के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है।































