कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2013 से 2018 तक कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे सिद्धारमैया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐसी हरकत की है, जिससे कांग्रेस को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है। इस बार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया पर एक महिला से अभद्रता करने और उसे धमकाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो कि वायरल हो रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा अभ्रदता का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर ऐक्शन लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने सिद्धारमैया की इस हरकत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सिद्धारमैया को बर्खास्त करने की मांग की है।
#WATCH Former Karnataka Chief Minister and Congress leader Siddaramaiah misbehaves with a woman at a public meeting in Mysuru. #Karnataka pic.twitter.com/MhQvUHIc3x
— ANI (@ANI) January 28, 2019
बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब एक महिला अपनी शिकायत लेकर सिद्धारमैया के दरबार में पहुंची थी। खबरों के अनुसार, जमीला नाम की यह महिला मैसूर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया के पास एक शिकायत लेकर पहुंची थी।
इस दौरान जैसे ही जमीला ने अपनी बात रखनी शुरू की, सिद्धारमैया अपना आपा खो बैठे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्होंने तेजी से महिला का माइक छीन लिया। इस दौरान महिला का दुपट्टा भी सिद्दारमैया से खिंच गया। इसके बाद सिद्धारमैया ने गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यहीं नहीं रूके उन्होंने गुस्से में तमतमाते हुए हाथ से महिला को इशारा करते हुए दूर बैठने को भी कहा। इस दौरान यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो रहा था। इसके बाद वीडियो के वायरल होते ही विवाद शुरू हो गया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा महिला के साथ हुई इस बदसुलूकी के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सिद्धारमैया के इस व्यवहार की आलोचना की और कहा, “राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो इस पर क्या कार्रवाई करेंगे। जिस तरह उन्होंने महिला से बदतमीजी की है वह एक अपराध है। यह दिखाता है कि वो महिलाओं को वे किस नजरिये से देखते हैं, वो तंदूर केस के बाद से भी नहीं बदले। वो केवल एक परिवार की महिला की इज्जत करते हैं।” बता दें कि तंदूर केस एक ऐसा केस है, जिसने देश को ही नहीं, पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। तंदूर केस में एक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अपनी ही पत्नी को मारकर तंदूर में भुनने की घटना सामने आई थी। इस घटना को सुनकर पूरे देश ने दांतों तले उंगली दबा ली थी।
इस मामले में कांग्रेस गलती को मानने को तैयार ही नहीं है। खुलेआम महिला के साथ हुई इस अभद्रता के बावजूद कांग्रेस सिद्धारमैया का खुलकर बचाव कर रही है। सिद्धारमैया का बचाव करते हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, “कभी-कभी जब लोग कठोर ढ़ंग से सवाल पूछते हैं तो उनको सुनने के बाद आप माइक छीनते हैं और ऐसा करते हुए दुप्पटा भी साथ आ जाता है। ऐसा करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी।”
वहीं दूसरी ओर सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र को अपने पिता के इस करतूत पर कोई मलाल नहीं है। यतीन्द्र का कहना है कि “मुझे नहीं लगता कि मेरे पिताजी को इस वाकये पर कोई माफी मांगनी चाहिए।”
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं ने ऐसी बेहूदी हरकत की है। इससे पहले भी सिद्धारमैया ऐसी हरकतें करते रहे हैं। वहीं इस मामले पर महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने कर्नाटक के डीजीपी नीलमणि राजू को मामले की जांच करने को कहा है।
अब ऐसे में कांग्रेस के महिला सशक्तिकरण के उस दावे की पोल खुल जाती है, जिसमें वह प्रियंका गांधी को राजनीति में लाए जाने के पीछे की अपनी वंशवाद की राजनीति को महिला सशक्तिकरण का नाम देकर छिपा रही हैं। सवाल उठता है कि क्या यही है कांग्रेस का महिला सशक्तिकरण जिसमें महिलाओं की कोई इज्जत ही नहीं है।