देश में चुनाव भले हीं 11 अप्रैल से शुरू होने वाले हों लेकिन बीजेपी ने अभी से ही जीत का स्वाद चखना शरू कर दिया है। जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियां टिकट बंटवारे और चुनावी तिकड़मों में फंसी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तो विजय यात्रा भी शुरु हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश में मतदान से पहले ही बीजेपी ने तीन सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। सबसे बड़ी बात यह है कि, बीजेपी को इन सीटों पर बिना चुनाव लड़े ही जीत मिली है। पार्टी की इस जीत से देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है। बता दें कि, ये तीन सीटें दिरांग, यचूली और आलो ईस्ट हैं।
अपर मुख्य चुनाव आयुक्त केंगी दरांग ने बताया है कि अरुणाचल की आलो ईस्ट सीट से भारतीय जनता पार्टी के केंटो जिनी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। जिनी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के मिनकिर लोलेन ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन मंगलवार को जांच के बाद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। उधर, दिरांग सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी शेरिंग ग्यूरमे और निर्दलीय प्रत्याशी गोम्बू शेरिंग द्वारा गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया गया, जिसके बाद बीजेपी के फुरपा शेरिंग वहां से निर्विरोध विजयी घोषित कर दिए गए हैं। गुरुवार को ही चुनाव आयोग ने दिरांग विधानसभा सीट, यचूली सीट और आलो ईस्ट विधानसभा सीट के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
Congratulations to entire @BJP4India karyakartas! BJP MLA candidate from 4-Dirang Assembly Constituency in Arunachal Pradesh Shri Phurpa Tsering is elected unopposed. With this 3 BJP MLA candidates are elected unopposed! pic.twitter.com/EPnaXuCrMr
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) March 28, 2019
गौरतलब है कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। लोकसभा चुनावों के साथ ही 11 अप्रैल को अरुणाचल में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। माना जा रहा है कि, यहां बीजेपी उम्मीदवारों की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य पार्टियों के उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने के लिए नामांकन वापस ले रहे हैं। इसी कड़ी में यहां की तीन विधानसभा सीटों से बीजेपी के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। यह जीत आम चुनावों से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है।
BJP has won 3rd Assembly seat in Arunachal. Phurpa Tsering won from Dirang seat uncontested after two other candidates have withdrawn their nominations.
— Ram Madhav (@rammadhav_) March 28, 2019
इस जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद किरण रिजिजू ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। अरुणाचल प्रदेश की 4-दिरांग विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार श्री फुरपा शेरिंग निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इनके साथ ही भाजपा के 3 विधानसभा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।’ भाजपा महासचिव राम माधव ने भी देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि, अरुणाचल प्रदेश में BJP ने बिना चुनाव लड़े तीसरी सीट जीत ली है, पार्टी के प्रत्याशी फुरपा शेरिंग को दिरांग विधानसभा सीट से निर्विरोध चुन लिया गया है क्योंकि अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। आम चुनावों से पहले यह जीत बीजेपी के लिए काफी शुभ संकेत मानी जा रही है।