गौतम गंभीर ने कल एक बात बोली थी। उन्होंने कहा था कि, राजनीति में अच्छे लोग इसलिए नहीं आते क्योंकि वहां उनका सामना अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों से होता है। बात एकदम सटीक है। कुछ चंद नेताओं की वजह से आज राजनीति बदनाम है। जिस व्यक्ति ने दुनिया के लगभग हर क्रिकेट प्लेइंग नेशन के साथ लगभग हर मौसम में टेस्ट क्रिकेट खेला है, आज उसी पर धूप से बचने का इल्जाम लगाना शर्मनाक है। बेहद घटिया और घिनौना इल्जाम लगाकर उसे टॉर्चर करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, सच ज्यादा दिन तक छुप नहीं सकता है। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि, जिन पर्चों को लेकर आतिशी प्रेस कांफ्रेंस में रो रही थीं, वे जनता के बीच बंटे ही नहीं। जल्द ही पूरा सच भी जनता के बीच आ जाएगा लेकिन सवाल यह है कि, क्या इस बीच केजरीवाल इस विवाद पर लोगों का वोट बटौर पाएंगे क्योंकि दिल्ली में मतदान होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है।
इस बीच पर्चा विवाद को लेकर गौतम गंभीर के समर्थन में काफी लोग आ गए हैं। क्रिकेट जगत से भी कईं क्रिकेटर्स ने गौतम गंभीर का समर्थन किया है। इस पूरे घटनाक्रम पर हरभजन सिंह ने आश्चर्य जताया और कहा, “गौतम गंभीर को लेकर कल को हुए घटनाक्रम के बारे में मैं चकित हूं, मैं उन्हें बहुत अच्छे तरीके से जानता हूं, वे महिलाओं के खिलाफ कभी अपशब्द नहीं बोल सकते हैं, वह जीतते हैं या फिर हारते हैं ये अलग बात है लेकिन ये आदमी इन सब चीजों से ऊपर है।” हरभजन सिंह के इस बयान से स्पष्ट है किस गंभीर कभी इस तरह की घटिया हरकत सोच भी नहीं सकते।
Shocked to hear about yesterday's developments. Having known @GautamGambhir for nearly 2 decades, I can vouch for his integrity, character and the respect he has for women.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 10, 2019
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी पर्चा विवाद पर गौतम गंभीर के पक्ष में खड़े हुए। उन्होंने कहा कि वे गौतम गंभीर को दो दशकों से जानते हैं और वे उनकी ईमानदारी, चरित्र और महिलाओं के लिए उनकी इज्जत पर गारंटी दे सकते हैं।
I am shocked to note yesterday’s events involving @GautamGambhir. I know him well and he can never talk ill for any woman. Whether he wins or loses is another matter but the man is above all this
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 10, 2019
गौतम गंभीर के पक्ष के लोग या क्रिकेट जगत के लोगों ने ही नहीं बल्कि विपक्षी खेमे से भी यह कहा गया है कि, गौतम गंभीर इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकते। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा है कि मैं गौतम गंभीर को थोड़ा बहुत जानता हूं, मुझे नहीं लगता है कि वह इस तरह की गिरी हुई हरकत करेंगे।
From what we know about him, Gautam Gambhir can't stoop to such low. Looking at the kind of language used seems more like another internal dirty trick by AAPtards. #IStandWithGambhir pic.twitter.com/6VE7kWVeFO
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 9, 2019
बड़ी सेलीब्रिटीज ही नहीं बल्कि आम जनता भी पर्चा विवाद में गौतम गंभीर के समर्थन में आ खड़ी हुई हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर गौतम गंभीर का समर्थन कर रहे हैं। क्रिकेट से जुड़़े मुद्दों पर टिप्पणियां करने वाले ‘सर जडेजा फैन’ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने भी लिखा कि, जितना हम गंभीर को जानते हैं, उसके आधार पर कह सकते हैं कि गौतम इतना नीचे कभी नहीं गिर सकते। वहीं इस्तेमाल की गई भाषा को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह आप पार्टी की एक और ‘दर्टी ट्रिक्स’ है।
My ground report on Atishi pamphlet. 3 random areas @IndiaToday
-Not one resident received the pamphlet, among aprox 50 I spoke to. Saw on news, not recvd.
– 1 RWA rcvd by post on 2 May
– 3 RWAs said no pamphlet
-1 person on phone accepted rcvng but refused to meet in person. 👇 pic.twitter.com/89I8iydmsx— Pooja Shali (@PoojaShali) May 10, 2019
कल पर्चा और आज ऑटोमैटिक फ़ोन कॉल
आतिशी खुद कॉल करके कह रही हैं, मेरे बारे में गंदा पर्चा आया, वोट दे दो
खुद के बारे में गंदे पर्चे के बदले वोट ?
खुद के चरित्र पर गंदी बातों के बदले पुलिस कम्पलेंट नहीं, कोर्ट केस भी नहीं
बस वोट दे दो ?
Any more evidence it's planned by AAP pic.twitter.com/TdFUQh9QrT
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 10, 2019
आतिशी का हर झूठ बेनक़ाब
– किसी अखबार में कोई पर्चा नहीं आया
– हर बात झूठ निकली, रोना भी नकली
– गौतम गंभीर के ख़िलाफ़ गंदी साजिश रची
– खुद के बारे में गंदे पर्चे के बदले वोट
– पुलिस में कोई शिकायत नहींसत्ता के लिए आंदोलन और पार्टी बेच डाली, अब खुद की बोली लगाने को तैयार
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 11, 2019
लोगों का कहना है कि, यह हो ना हो आम आदमी पार्टी की ही करतूत हो सकती है। आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी इसी तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों का कहना है कि, उन्हें कभी इस तरह के पर्चे मिले ही नहीं। अब सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है लेकिन, गौतम गंभीर के स्वभाव को देखते हुए उनसे इस तरह की हरकत की उम्मीद कोई भी तार्किक व्यक्ति सपने में भी नहीं कर सकता