हाल ही में एनसीबी की कार्रवाई में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी हिरासत में लिया गया है। उसके पास से कोकीन समेत कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं, और जिस क्रूज़ शिप पर एनसीबी ने छापा डाला, वहाँ से भी काफी भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं। अब आर्यन का बचाव करने में बॉलीवुड उतर आया है, इसमें कोई हैरत की बात नहीं, ये स्वाभाविक है, परंतु जिस प्रकार से मुंबई में स्थित मीडिया उसके बचाव में तर्क दे रही है, उसके लिए शब्द कम पड़ जाएंगे।
वो कैसे? असल में बॉम्बे मीडिया आर्यन खान के बचाव में ऐसे रिपोर्ट्स प्रकाशित कर रही हैं, जो न सिर्फ विरोधाभासी है, अपितु हास्यास्पद भी। उदाहरण के लिए बॉम्बे टाइम्स मानो आर्यन खान का मुखपत्र बन गया। जो भी तर्क सतीश मानशिंदे कोर्ट में पेश कर रहे थे, उसे शत प्रतिशत बॉम्बे टाइम्स वैसे ही अपने ट्वीट्स में भी पोस्ट कर रहा था।
"No incriminating material has been recovered from #AryanKhan . There is no possession or evidence of consumption," says Aryan's lawyer. pic.twitter.com/mWLoZYHFo6
— BombayTimes (@bombaytimes) October 4, 2021
बॉम्बे टाइम्स एक प्रकार से ये जताना चाहता था कि आर्यन स्वयं उस क्रूज़ पार्टी पर नहीं गया था, परंतु उसे आमंत्रित किया गया था, और उसे नहीं आभास था कि उस पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था। क्या बॉम्बे टाइम्स ने लोगों को बेवकूफ समझके रखा है? आर्यन खान कोई नन्हा मुँहा बच्चा है, जो उसे आभास नहीं था कि उस रेव पार्टी में क्या हो रहा है?
और पढ़ें : मिलिये बॉलीवुड के फेमस “whitewasher” सतीश मानशिंदे से
परंतु बात यहीं तक सीमित नहीं रही। बॉम्बे टाइम्स तो बॉम्बे टाइम्स, स्वयं टाइम्स ऑफ इंडिया तक ने अपने ट्वीट में ये जताने का प्रयास कि उसने ड्रग्स का सेवन नहीं किया, अपितु आर्यन खान एनसीबी से बार-बार माफी मांग रहा था, रो रहा था और उसके अनुसार उसके मित्र ने व पदार्थ उसके जूते के नीचे छुपाये थे। विश्वास नहीं होता तो आप इसे एक बार खुद पढ़ लीजिए।
Mumbai: Aryan Khan was apologetic, his friend hid drugs in his shoe, says NCB https://t.co/maabgfq8fC
— TOI Mumbai (@TOIMumbai) October 3, 2021
परंतु जब बॉलीवुड के सितारे आर्यन खान का सिर्फ आधार पर बचाव करने पर तुले हुए हैं क्योंकि वह शाहरुख खान का बेटा है, तो मीडिया के यह दोहरे मापदंड कोई आश्चर्य की बात नहीं लगते। असल में सच्चाई तो यह है कि रिया चक्रवर्ती के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के काली करतूत सबके समक्ष उजागर हुए हैं, और ऐसे में बॉलीवुड की छवि को बचाने के लिए मुंबई मीडिया ने अपनी ओर से प्रयास किया, परंतु ये दांव उल्टा पड़ गया, और अब मुंबई मीडिया की ही खिंचाई की जा रही है।