‘तू जानता है मेरा बाप कौन है’, ‘तुझे पता नहीं है कि तू कितनी बड़ी गलती कर रहा है’, ‘मेरा बाप तेरी वर्दी उतरवा देगा’, ‘तेरा ट्रांसफर तो नक्सली इलाके में करवाऊंगा’ ये कुछ डायलॉग अवश्य ही फिल्मी हैं, किन्तु प्रतिष्ठित व्यक्तियों के बच्चे जब कानूनी कार्रवाई में फंसते हैं, तो सबसे पहले वो यही डायलॉग बोलते नजर आते हैं। निश्चित तौर कुछ ऐसे ही डायलॉग ड्रग्स केस में पकड़े गए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी गिरफ्तारी के समय एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से बोले होंगे। इसका अंदाजा हम इसलिए लगा रहे हैं, क्योंकि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के राजनेता लगातार समीर वानखेड़े को निशाने पर ले रहे हैं। समीर वानखेड़े की कर्तव्यनिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगाए जाने के साथ ही उनकी विश्वसनीयता पर धब्बा लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कैसे चलिए आपको क्रोनोलॉजी समझाते हैं।
दरअसल, देश में एक वीवीआईपी कल्चर रहा है, जो कई मौकों पर कानून की धज्जियां उड़ाता भी दिखता है। नेता, अभिनेता से लेकर क्रिकेटर के अलावा उनके परिजन तक सरेआम कानून को धता बताते हुए अपराध करते हैं और जब कोई अधिकारी उनके कद से प्रभावित हुए बिना उनपर कार्रवाई करता है, तो उसे पावरफुल लोगों द्वारा निशाने पर लिया जाता है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ भी अब महाराष्ट्र के राजनेता ऐसा ही कर रहे हैं। आर्यन पर की गई उनकी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक तीन अक्टूबर से ही उन पर हमलावर हैं। समीर वानखेड़े की निजी जिंदगी को सार्वजनिक कर उनसे सवाल पूछे जाने लगे हैं। इन स्थितियों के बीच अब समीर वानखेड़े ने राजनेताओं के सवालों के ताबड़तोड़ जवाब देने भी शुरु कर दिए हैं।
और पढ़ें- अब क्या शाहरुख खान भी अपने पुत्र का जेल में साथ में देंगे?
नवाब मलिक की राजनीतिक नौटंकी
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार का रवैया बॉलीवुड के प्रति हमेशा से नरम रहा है, इसकी वजह ये भी है कि बॉलीवुड के अनेकों वामपंथी स्टार उद्धव ठाकरे को सर्वश्रेष्ठ सीएम बताते हैं। ऐसे में अब, जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर ड्रग्स केस में मुसीबतें बढ़ रही हैं, तो एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार शाहरुख के अपराधी बेटे से ध्यान हटाने के लिए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को निशाने पर ले रही है। समीर वानखेड़े पर सर्वाधिक आक्रामक राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि समीर विदेश जाकर बॉलीवुड स्टार्स से उगाही करते हैं।
नवाब मलिक ने समीर की निजी यात्राओं को लेकर कहा कि वो अपने परिजनों के साथ मालदीव और दुबई की यात्रा पर गए थे, जो कि संदेहास्पद है, इसलिए उन्हें आरोपों के जवाब देने होंगे। मलिक का कहना है कि उनके पास सारे सबूत हैं, जिसे वो सार्वजनिक करेंगे। एनसीपी नेता के मुताबिक जब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सारे स्टार्स मालदीव में थे, तो समीर वहां उगाही कर रहे थे।
और पढ़े- ड्रग्स: कहीं मोदी सरकार ने उद्धव की कमजोर नब्ज पर हाथ तो नहीं रख दिया ?
समीर वानखेड़े ने दिया जवाब
एक तरफ नवाब मलिक आक्रामक हैं, तो वहीं उनके आरोपों को लेकर एनसीबी का रवैया भी कुछ कम नहीं है। एजेंसी ने इस मुद्दे पर अपने अधिकारी के पक्ष में खुलकर बयान दिया है। इस मसले में एनसीबी के साउथ-वेस्ट क्षेत्र के उप-निदेशक जनरल मुथा अशोक जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें कहा गया है कि “इंटरनेट मीडिया पर समीर वानखेड़े के बारे में दी जा रहीं कुछ सूचनाएं सही नहीं हैं। वह 31 अगस्त, 2020 से एनसीबी में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं। उसके बाद से उन्होंने दुबई जाने का कोई आवेदन विभाग को नहीं दिया है। हां, 27 जुलाई, 2021 को विभाग ने उन्हें परिवार के सदस्यों के साथ मालदीव जाने की अनुमति जरूर दी थी।”
एक तरफ एनसीबी ने आधिकारिक बयान जारी कर समीर वानखेड़े का पक्ष लिया है, तो दूसरी ओर समीर भी नवाब मलिक पर बरस पड़े हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में कहा, “मैं दुबई तो गया ही नहीं। हां, अपने अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद अपने बच्चों के साथ मालदीव जरूर गया था। यदि इसे उगाही कहा जा सकता हो तो यह मुझे स्वीकार्य नहीं है।” समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि लगातार उनके परिवार को निशाने पर लिया जा रहा है, उनका कहना है कि वो इन आरोपों के संबंध में अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।
निजी जिंदगी पर सवाल
नवाब मलिक के आरोपों पर एनसीबी की सफाई और समीर वानखेड़े का बयान तार्किक प्रतीत होता है, क्योंकि समीर वानखेड़े हों या कोई भी अधिकारी, काम से इतर वो अपने निजी जीवन में कुछ भी वैधानिक करने के लिए स्वतंत्र हैं। प्रत्येक अधिकारी के पास भी उतने ही अधिकार हैं जो कि आम आदमी के पास हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस ड्रग्स केस के मुद्दे पर समीर वानखेड़े को टारगेट क्यों किया जा रहा है? तो इस प्रश्न का केवल एक ही जवाब है कि उन्होंने शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड अभिनेता के बेटे का कॉलर पकड़ा है।
शाहरुख खान बॉलीवुड के स्टार माने जाते हैं, जिनकी पहचान महाराष्ट्र की सत्ता के शीर्ष तक है। उनका प्रतिदिन ऐसे लोगों के साथ उठना-बैठना है, जो समीर वानखेड़े जैसे अधिकारियों को आदेश देते हैं। ऐसे में अब उनके बेटे पर निशाना साधने की हिम्मत किसी भी अधिकारी में नहीं हैं।
और पढ़े- जैकी चैन vs शाहरुख खान: कैसे चैन ने माफी मांगी थी जब उनका बेटा ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था
इसके विपरीत समीर वानखेड़े ने आर्यन खान का कद या उनके पिता की हैसियत से डरे बिना उसे न केवल गिरफ्तार किया, अपितु जेल में भी डलवा दिया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि समीर वानखेड़े को इस साहस का नुकसान उठाना होगा और महाराष्ट्र के नेता कुछ ऐसा ही कर रहे हैं।नवाब मलिक द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो इस बात का स्पष्ट संकेत देते हैं कि उन्हें केवल इसलिए निशाने पर लिया जा रहा है, क्योंकिं उन्होंने शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार के बेटे के काले कारनामों का पर्दाफाश करके शाहरुख की दिखावटी प्रतिष्ठा की धज्जियां उड़ा दी हैं।