कहते हैं, वो युद्ध कभी भी प्रारंभ न करें,जिसमें आप विजयी न हो सकें। लेकिन हमारे ‘वोक’ वामपंथियों के इलेक्ट्रॉन से भी छोटे मस्तिष्क में ये बात कहां से समाहित हो पाएगी। वो बार-बार सनातनियों को भड़काने की भावना से अपमानजनक पोस्ट करते रहते हैं और हिंदुओं के विशेष पर्वों को निशाना बनाते हैं। लेकिन अब सनातनी भी इतने जागरूक हो चुके हैं कि चाहे राजनीति हो या सोशल मीडिया, वे कहीं भी और कभी भी ऐसे लोगों को पटक पटक कर धोते हैं और नरोत्तम मिश्रा इसी के जीते जागते प्रमाण है।
कौन हैं नरोत्तम मिश्रा?
लेकिन नरोत्तम मिश्रा हैं कौन और उन्होंने ऐसा क्या किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है। दरअसल, वो मध्य प्रदेश के वर्तमान गृह मंत्री हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और संस्कृति के विषयों पर उतने ही मुखर हैं, जितने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ, असम में हिमंता बिस्वा सरमा और त्रिपुरा में बिप्लब कुमार देब। अभी हाल ही में उन्होंने चर्चित फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी से उनके अश्लील और हिन्दू विरोधी विज्ञापन को डिलीट कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
और पढ़ें : डिजाइनर सब्यसाची के लिए पवित्र मंगलसूत्र केवल लैंगिकता का प्रतीक है
सब्यसाची ने असल में एक बेहद ही घृणास्पद कलेक्शन निकाला था,जिसपर काफी बवाल मचा था। इसपर स्वयं TFI ने अपनी विश्लेषणात्मक कवरेज में कहा था कि, “सब्यसाची देश की मशहूर डिजाइनर कंपनियों में से एक है, जो कि यूनीक फैशन और डिजाइनिंग के साथ सामने आती रही है, लेकिन कुछ अलग करने के चक्कर में इस ब्रांड ने अपनी ही भद्द पिटवा ली है। दरअसल, हाल ही में सब्यसाची ने अपना नया ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में महिला मॉडल्स काले रंग के अंडरगारमेंट, एक छोटी सी बिंदी और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं। वहीं, दो मॉडल काले रंग के कपड़ों में काले रंग का मंगलसूत्र पहने दिख रही हैं। यह महिलाएं बिना शर्ट पहने पुरुषों के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर कोई भी पहली नजर में इसे भद्दा कह सकता है”।
सब्यसाची मुखर्जी पर क्या हुई कार्रवाई
इस मसले पर कई सनातनियों ने इस भड़काऊ और अश्लील विज्ञापन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, जिसे संज्ञान में लेते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि वो सब्यसाची मुखर्जी और उनके विज्ञापन फर्म को 24 घंटे का समय देते है, अन्यथा उनकी पुलिस फोर्स अपना कार्य करेगी। उसके बाद सब्यसाची जिस फर्म के साथ मिलकर यह विवादित ‘मंगलसूत्र’ अभियान चला रहे थे, उसने यह विज्ञापन रद्द करते हुए क्षमायाचना जारी की और कहा कि वे आगे से ऐसा कोई भी भड़काऊ विज्ञापन नहीं करेंगे–
Sabyasachi Mukherjee withdraws his controversial mangalsutra campaign on mangalsutra following a BJP lawyer's legal notice and stark criticism from MP home minister Narottam Mishra#SabyasachiMukherjee pic.twitter.com/nHxm5onNtA
— Rosy (@rose_k01) November 1, 2021
स्वयं नरोत्तम मिश्रा ने इस बात को स्वीकारते हुए एक अतिरिक्त चेतावनी जारी की और कहा कि यदि ऐसी हरकतें उसने या किसी अन्य व्यक्ति ने हमारे संस्कृति के विरुद्ध की, तो कोई चेतावनी जारी नहीं होगी, सीधा एक्शन लिया जाएगा –
Sabyasachi Mukherjee has withdrawn the objectionable advertisement after my post. If he repeats such a thing,then direct action will be taken,no warning will be given. Appeal to him & those like him to not hurt sentiments of people: Madhya Pradesh Home Minister Dr Narottam Mishra pic.twitter.com/XkFPXw3pna
— ANI (@ANI) November 1, 2021
और पढे : क्या नरोत्तम मिश्रा होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री?
मध्य प्रदेश के अगले सीएम बन सकते हैं नरोत्तम मिश्रा
सच कहें तो ये प्रथम ऐसा अवसर नहीं है, जब नरोत्तम मिश्रा ने अपने प्रखर व्यक्तित्व से अपनी धाक जमाई हो। मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पश्चात, उन्हें ही राज्य का वास्तविक उत्तराधिकारी माना जा रहा है। उन्होंने अपने प्रशासन के जरिए इसे सिद्ध करके भी दिखाया है। उदाहरण के लिए अभी हाल ही में ईद-ए- मिलाद के अवसर पर कट्टरपंथियों ने उत्पात मचाने का प्रयास किया था, तो मिश्रा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पुलिस को कट्टरपंथियों से निपटने की खुली छूट दी गई थी।
गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा स्वयं 6 बार विधायक के रूप में चुने जा चुके हैं और शिवराज सिंह चौहान के बाद मध्य प्रदेश भाजपा के सबसे सशक्त चेहरे के रूप में उनका नाम पूरे प्रदेश में गुंजायमान है। ऐसे में नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी जैसे हिन्दू विरोधी डिजाइनर से एक घृणास्पद एड डिलीट करा कर, ये सिद्ध कर दिया है कि जब सीधी उंगली से घी न निकले, तो उंगली टेढ़ी करनी ही पड़ती है!