Noun कितने प्रकार के होते है?
आज के लेख में हम बात करने जा रहे है Noun कितने प्रकार के होते है और इनकी परिभाषा क्या है और आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आएगा.
संज्ञा (noun) तीन प्रकार की होती है-
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) भाववाचक संज्ञा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा Proper Noun –
जो शब्द व्यक्ति, वस्तु स्थान या प्राणी का बोध कराये, वे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते हैं.
जैसे- रजनीश, लखनऊ, गंगा, हिमालय, कामायनी पूर्व, दिशा, दीपावली आदि.
2. जातिवाचक संज्ञा Common noun –
वह शब्द जो अपनी पूरी जाति का बोध कराते हों, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं.
जैसे – किसान, मजदूर, लेखक, मोर, गाय, हाथी, नदी, पर्व, पुस्तक, शहर, सैनिक, विद्यालय, देश, सड़क, बगीचा आदि.
3. भाववाचक संज्ञा Abstract noun –
वह शब्द जो किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण, दोष, भाव, दशा व्यापार या मन के भाव का बोध कराते हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं.
जैसे – मानवता, मित्रता, प्यास, दया, अहिंसा, बुढ़ापा, मिठास, गरमी, सरदी, सुख-दुख, यौवन, बचपन आदि भाव है.
Noun कितने प्रकार के होते है?
Noun को हिंदी में संज्ञा कहते हैं.संज्ञा (noun) उसे कहते है जो किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, गुण, दशा और कार्यकलाप के नाम हो.
जैसे :-
व्यक्ति (person) – रमेश (Ramesh)
स्थान (Place) – पटना (Patna)
वस्तु (Thing) – कलम (Pen)
गुण (Quality) – ईमानदारी ( Honesty)
दशा ( Condition) – बीमारी ( Illness)
कार्यकलाप ( Action) – गति या चाल (Movement)
संज्ञा के अन्य भेद भी माने जाते हैं.
1. द्रव्यवाचक
2. समूहवाचक या समुदायवाचक
1.समुदायवाचक –
वह शब्द जो किसी समूह, झुंड या समुदाय का बोध कराये, उन्हें समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं.
जैसे- भीड़; सेना, सभा, गुलदस्ता, कक्षा गोष्ठी, मंडल, जत्था, संघ आदि.
2.द्रव्यवाचक संज्ञा mass noun –
जिनसे किसी, द्रव्य, पदार्थ अथवा धातु का बोध होता हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं.
जैसे ताँबा, पीतल, चाँदी, कोयला, घी, दूध, तेल, चावल, दाल, आटा आदि.
और पढ़े : Arth or Sanrachana ke aadhar par Sentence kitne prakar ke hote hain?
गिनती के आधार पर Noun कितने प्रकार के होते है?
1.गणनीय संज्ञा Countable Noun
2.अगणनीय संज्ञा Uncountable Noun
1.गणनीय संज्ञा Countable Noun
वह संज्ञा Noun जिसको गिना जा सकता है उसे हम गणनीय संज्ञा Countable Noun कहते है.
जैसे-लड़की,कक्षा,टेबल,सेब,आदि
2.अगणनीय संज्ञा Uncountable Noun
वैसी संज्ञा जिसको न गिना जा सके उसे अगणनीय संज्ञा uncountable noun कहते है.
जैसे :- सोना,पानी,तेल आदि
आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख और न्यूज पढ़ने के लिए कृपया हमारा ट्विटर फॉलो करें.