चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल (Champions Trophy Hybrid Model) में कराने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी (ICC) के सामने कुछ शर्तें रखी हैं।
दरअसल, मीडिया में सूत्रों के हवाले से कहा है कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में बनाए रखने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में तैयार कराने के लिए तैयार हैं। दरअसल, 29 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की दुबई में मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में BCCI ने आईसीसी से कहा कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इसके बाद, ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही अब एकमात्र रास्ता है।
इसके बाद कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने के लिए तैयार हो गया। लेकिन इसके लिए PCB ने आईसीसी के सामने 2 शर्त रखी है। पहली शर्त यह है कि यदि भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाता है तो पाकिस्तान चाहता है कि इसके बाद के सभी मैच यानी सेमी फाइनल और फाइनल लाहौर में हों। वहीं, दूसरी शर्त में पाकिस्तान ने ICC से कहा है कि यदि भविष्य में कभी भी कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट भारत में हों तो पाकिस्तान के मैच भारत के अलावा किसी और देश में रखे जाएं। हालांकि इस मामले में अब आईसीसी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं आया है।
Pakistan Cricket Board willing to accept a Hybrid Model for next year’s Champions Trophy and play India in Dubai if ICC implements the same policy for all its events going till 2031: PCB source to PTI. pic.twitter.com/CQ77vC0nZv
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2024
वास्तव में देखें तो चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा मौका है। दरअसल, पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी थी। इसके बाद से उसे कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित करने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा, पाकिस्तान के पास पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का भी मौका है और वह ऐसे मौका छोड़ना नहीं चाहता।
हालांकि यहां बात सिर्फ मौकों नहीं बल्कि पैसों की भी है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने से पैसा तो मिलेगा ही, लेकिन यदि भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है तो वहां के क्रिकेट बोर्ड की कमाई कई गुना तक बढ़ जाएगी। इसके अलावा, उसके पास चैंपियंस ट्रॉफी के राइट्स भी हैं। तो इससे भी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी। लेकिन यदि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में नहीं हुई और चैंपियंस ट्रॉफी के राइट्स उससे छीन लिए गए तो पाकिस्तान को सीधे तौर पर 65 मिलियन डॉलर यानि करीब 5484846250 रुपए का नुकसान झेलना होगा। इसके अलावा, हर साल ICC से मिलने वाले पैसों में भी भारी कटौती होने की संभावना है। Champions Trophy 2025 Pakistan accepts the hybrid model, but places condition before ICC