डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को शिकस्त दी है। इस जीत के बाद दुनिया भर से डोनाल्ड ट्रंप को बधाई संदेश का सिलसिला जारी है। भारत के उद्योगपति गौतम अडानी ने भी ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि धरती पर अगर कोई एक व्यक्ति दृढ़निश्चय और साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं।
‘अटूट दृढ़ता, अथक दृढ़ संकल्प और साहस के प्रतीक’
गौतम अडानी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर खड़े रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं। अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाने और राष्ट्र के संस्थापक सिद्धांतों को बरकरार रखते हुए देखना मंत्रमुग्ध करने वाला है। 47वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।‘
If there is one person on Earth who stands as the embodiment of unbreakable tenacity, unshakeable grit, relentless determination and the courage to stay true to his beliefs, it is Donald Trump. Fascinating to see America’s democracy empower its people and uphold the nation's… pic.twitter.com/oCztiexw4b
— Gautam Adani (@gautam_adani) November 6, 2024
मुट्ठी लहराते ट्रंप, 14 जुलाई को हुआ था हमला
अपनी पोस्ट में गौतम अडानी ने डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप पर हमले से जुड़ी हुई है। अडानी की इस पोस्ट को तीन घंटे के अंदर साढ़े छह हजार रीट्वीट और 54 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। 14 जुलाई को ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में एक रैली थी। ट्रंप की इस रैली में उन पर फायरिंग हुई थी। इस घटना में ट्रंप बाल-बाल बच गए थे। गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई थी। इसके बाद ट्रंप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें उनके चेहरे पर खून नजर आ रहा था और अपनी मुट्ठी वह हवा में लहराते दिखे थे। एफबीआई ने ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई थी। हमले के कुछ देर बाद ही सीक्रेट सर्विस ने क्रुक्स को गोली मार दी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल
उधर ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। वॉल स्ट्रीट पर डाओ जोंस में 1200 से ज्यादा अंकों की उछाल दर्ज की गई। नवंबर 2022 के बाद ऐसा पहली बार था, जब एक कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस में एक हजार से ज्यादा अंकों की वृद्धि हुई। ट्रंप के समर्थन में खुलकर अभियान चलाने वाले कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में भी जबरदस्त उछाल दिखा। शुरुआती कारोबार में टेस्ला के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ।
जीत पर ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल मतों का आंकड़ा पार करने के बाद फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित किया। ट्रंप ने कहा, ‘मैं 45वां और 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर अमेरिका के लोगों का धन्यवाद करता हूं। अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली बहुमत दिया है। ये अमेरिका के लोगों की शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में सक्षम बनाएगी।‘
अमेरिका के इतिहास में दूसरा मौका
ट्रंप की जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि अमेरिका के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद दूसरी बार व्हाइट हाउस लौटा है। 78 साल की उम्र में ट्रंप इस पद पर चुने जाने वाले सबसे बुजुर्ग शख्स बन गए हैं। आठ साल पहले ट्रंप पहली बार हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे। वहीं 2020 में ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।