पत्रकार और यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ एक पॉडकास्ट किया है। इसमें शुभांकर ने कहा है कि जब वह न्यूज रिपोर्टिंग करते थे, तब उनके एडिटर ने उन्हें गुजरात में हुए एक भीषण हादसे के बाद पीड़ित बच्चे से जबरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बुलवाने के लिए कहा था। इस मामले में भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने कहा है कि शुभांकर जिस एडिटर की बात कर रहे हैं उसका नाम विनोद कापड़ी है।
दरअसल, विक्रांत मैसी अपनी आगामी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फ़िल्म को लेकर विक्रांत शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने फ़िल्म के अलावा अन्य विषयों पर भी अपने अनुभव शेयर किए। इसमें शुभांकर ने अपने न्यूज रिपोर्टिंग के दौरान के अनुभव शेयर किए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल हेमंत शर्मा उस समय उनके साथ ही मीडिया चैनल में काम किया करते थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शुभांकर मिश्रा जिस समय की बात कर रहे हैं तब वो TV9 के लिए रिपोर्टिंग करते थे। विनोद कापड़ी उस समय एडिटर था। 2019 के चुनाव के बाद चैनल से उसकी छुट्टी हो गई।फिर सितंबर/अक्टूबर तक अजीत अंजुम का दौर रहा। फिर उसकी भी छुट्टी हो गई। शुभांकर को TV9 में कापड़ी लाया था। उस समय कापड़ी सभी… pic.twitter.com/cl7pOkK6vr
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 11, 2024
पॉडकास्ट में शुभारंभ मिश्रा ने कहा है, “मैं बताता हूं कि परसेप्शन कैसे बनता है। 2-3 साल पहले सूरत के एक कोचिंग में आग लग जाती है। इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए बच्चे कोचिंग सेंटर से नीचे कूद गए थे। यह बेहद दुखद घटना थी। हम वहां गए थे 2 दिन रिपोर्टिंग की थी। कोचिंग सेंटर सील कर दिया गया, जिसका कोचिंग था उसे उठाकर पुलिस ले गई थी।”
शुभांकर ने आगे कहा, “इस घटना के 2 दिन बाद देश के बड़े नेता की अहमदाबाद में रैली थी। इसलिए मैंने अपने संपादक से कहा कि कोचिंग वाली घटना तो अब खत्म हो गई है क्या मैं रैली की रिपोर्टिंग करने चला जाऊं? तब मेरे संपादक ने कहा कि नहीं, जब पूरी दुनिया रैली दिखा रही होगी, तब तुम कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के पीड़ितों के घर जाओ और वहां एक बच्चे को पकड़ो। उस बच्चे से यह बयान ले लो कि मोदी अंकल आपने ये क्या करवा दिया, मेरी बहन लौटा दो।
पॉडकास्ट में शुभांकर मिश्रा ने आगे कहा कि यदि वह उस वक्त उस बच्चे का बयान लेकर यह वीडियो रिकॉर्ड करते तो देश के सारे बड़े नेताओं को देखने का नजरिया बदल जाता।
भाजपा के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने शुभारंभ मिश्रा के इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, “शुभांकर मिश्रा जिस समय की बात कर रहे हैं तब वो TV9 के लिए रिपोर्टिंग करते थे। विनोद कापड़ी उस समय एडिटर था। 2019 के चुनाव के बाद चैनल से उसकी छुट्टी हो गई।फिर सितंबर/अक्टूबर तक अजीत अंजुम का दौर रहा। फिर उसकी भी छुट्टी हो गई।”
अमित मालवीय ने आगे लिखा, “शुभांकर को TV9 में कापड़ी लाया था। उस समय कापड़ी सभी रिपोर्टर्स पर सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने का दबाव बनाता था। एक रिपोर्टर ने तो व्हाट्सएप ग्रुप पर एजेंडे का हिस्सा बनने से मना करते हुए रिजाइन भी कर दिया था। कापड़ी ने सार्वजनिक रूप से उस बेइज्जती का जिक्र भी किया है। हेमंत शर्मा इस दौरान लगातार न्यूज डायरेक्टर रहे।”
क्या है घटना
24 मई 2019 को गुजरात के सूरत में सरथाना जकातनाका इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर ‘तक्षशिला आर्केड’ नामक कोचिंग सेंटर चलता था। बिल्डिंग पर आग ग्राउंड फ्लोर पर लगे एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। आग के चलते कोचिंग सेंटर में लगी लकड़ी की सीढ़ी जलकर टूट गजो थी। इससे बच्चों को भागने के लिए रास्ता नहीं मिला। करीब 50 बच्चों ने बिल्डिंग की छत से कूदकर अपनी जान बचा ली थी। लेकिन 19 मासूम बच्चे आग में झुलस कर काल के गाल में समा गए थे। वहीं, छत से कूदने के दौरान चोट लगने पर 3 बच्चों की मौत हो गई थी।