कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार सवालों के घेरे में है। ट्रूडो के राज में खालिस्तानी तत्वों को संरक्षण मिल रहा है, वहीं भारत विरोधी एजेंडा अब दुनिया के सामने उजागर है। इस बीच एलन मस्क के एक्स पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। मस्क से कनाडा के ही एक नागरिक ने जस्टिन ट्रूडो को लेकर सवाल किया था। इस पर मस्क का जवाब वायरल हो रहा है।
ट्रूडो से छुटकारा दिलाइए… मस्क से मांगी मदद
रॉबर्ट रोनिंग नाम के एक कनाडाई नागरिक ने एलन मस्क को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। रोनिंग ने कहा कि कनाडा को ट्रूडो से छुटकारा दिलाने के लिए हमें आपकी मदद चाहिए। इस पर एलन मस्क ने जवाब दिया, ‘उनकी (जस्टिन ट्रूडो की) अगले चुनाव में विदाई हो जाएगी।‘ इस पर रोनिंग ने कहा कि हम 11 महीने तक इंतजार नहीं कर सकते। दरअसल जर्मनी में सोशलिस्ट सरकार गिरने के बाद रोनिंग से ट्रूडो से पीछा छुड़ाने के लिए मस्क से सहायता की अपील की थी।
He will be gone in the upcoming election
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2024
एक कनाडियन ने लिखा- 100 प्रतिशत गारंटी
रॉबर्ट रोनिंग की एक्स प्रोफाइल में कनाडा का नागरिक बताया गया है। वह वैंकूवर में रहते हैं। निकोलस इरविन नाम के एक और कनाडाई नागरिक ने इसी थ्रेड पर लिखा, ‘एक कनाडियन के रूप में मैं कह सकता हूं कि इसकी 100 प्रतिशत गारंटी है।‘
As a Canadian, I can tell you that that is a guarantee 💯
— Nicholas Irvine (@_NicholasIrvine) November 7, 2024
कौन हैं एलन मस्क?
53 साल के एलन मस्क अमेरिका के बड़े कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। वह एलेन स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ हैं। इसके साथ ही टेस्ला कंपनी के को-फाउंडर, सीईओ और ओपनएआई के को-चेयरमैन हैं। 27 अक्टूबर 2022 को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा और इसे एक्स नाम दिया। एक्स के भी वह सीईओ हैं। 2022 में मस्क की कुल संपत्ति 230.4 अरब अमेरिकी डॉलर थी और फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया।
कनाडा में अगले साल चुनाव, ट्रूडो पर चौतरफा दबाव
कनाडा में अगले साल चुनाव होने हैं। इस बीच जस्टिन ट्रूडो चौतरफा घिरते जा रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो सरकार जिस तरह से खालिस्तानी तत्वों को संरक्षण दे रही है, उसके बाद भारत और कनाडा के संबंध बहुत बुरे दौर में हैं। पिछले साल जून में खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या हुई थी। भारत में कई आतंकी घटनाओं में वह वॉन्टेड था। जांच एजेंसी एनआईए ने उस पर दस लाख का इनाम घोषित किया था। कनाडा की संसद में पिछले साल जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था। इसके बाद से ही भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ता चला गया। भारत ने आरोप लगाया कि ट्रूडो और उनकी पार्टी खालिस्तानियों को लुभाने के लिए वोट बैंक की राजनीति कर रही है। भारत ने बढ़ते तनाव के बीच अपने राजनयिकों को कनाडा से वापस बुला लिया था, इनमें कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा शामिल हैं। इसके साथ ही कनाडा के छह डिप्लोमैट्स को देश से निष्कासित कर दिया। वहीं दिवाली के बीच ब्रैंपटन के हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी गुंडों ने हमला किया था, जिसमें कई श्रद्धालुओं को चोटें आई थीं। इस पर पीएम मोदी ने कनाडा को चेतावनी दी थी। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जान-बूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा की ऐसी घटनाएं भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं कर पाएंगी। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। ‘
ट्रंप का खुला समर्थन, चुनाव जीतते ही मालामाल
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। ट्रंप की बड़ी जीत के बाद मस्क की टेस्ला, स्पेस एक्स और एक्स समेत सभी कंपनियों ने शेयर बाजार में बंपर कमाई की। शेयर में उछाल की बदौलत मस्क ने एक दिन में 20 अरब डॉलर से ज्यादा कमा लिए। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर (अरबपति) की लिस्ट में मस्क की संपत्ति में 20.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब उनकी संपत्ति 285.2 अरब डॉलर पहुंच गई है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी अमेरिका पीएसी ने 23 अक्टूबर तक राष्ट्रपति चुनाव में 11.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे। मस्क के व्यक्तिगत चंदे ने भी उन्हें इस चुनाव में सबसे बड़ा निजी डोनर बना दिया था। अहम स्विंग स्टेट में ट्रंप के चुनाव अभियान में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। मस्क की अमेरिका पीएसी ने ऐलान किया कि पांच नवंबर को चुनाव खत्म होने तक रोजाना सात स्विंग स्टेट के किसी एक रजिस्टर्ड मतदाता को 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये दिए जाएंगे।