राजस्थान(Rajasthan) के टोंक जिले में एक मुस्लिम युवक मोहम्मद बशीर द्वारा थाने के सामने ही पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने की घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
देखें पूरा वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना को राजस्थान(Rajasthan) के टोंक जिले के कोतवाली नगर इलाके का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में मोहम्मद बशीर, जिसे सद्दाम के नाम से भी जाना जाता है, को उपजिलाधिकारी (SDM) द्वारा पेश होने का नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस को लेकर सद्दाम रविवार को गुस्से से भरा हुआ थाने पहुँचा।
ये है डरी हुई कौम का डरा हुआ सिपाही बशीर मोहम्मद उर्फ सद्दाम जिसने थाने के सामने ही राजस्थान पुलिस के सिपाही पर चाकू से हमला बोल दिया।
सिपाही को चोट नहीं आई शुक्र है। राजस्थान के टोंक का है मामला। pic.twitter.com/KJGdfOTn0b
— Pradeep Maikhuri (@PradeepMaikhur3) December 11, 2024
थाने के गेट पर खड़े पुलिस कॉन्स्टेबल से उसने गुस्से में पूछा, “किसने मेरी शिकायत की है? मैं उसे छोड़ूँगा नहीं।” कॉन्स्टेबल कुछ बोल पाता, उससे पहले ही सद्दाम ने उस पर हमला कर दिया। बताया गया है कि बशीर ने अपने पास छिपाए हुए चाकू से वार करने की कोशिश की। पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने की कोशिश में बशीर का हाथ पकड़ा, लेकिन बशीर ने उसे जमीन पर गिरा दिया। यह हमला दिनदहाड़े सड़क पर हुआ। घटना के दौरान बशीर जोर-जोर से चिल्ला रहा था, जबकि कॉन्स्टेबल खुद को बचाने में जुटा हुआ था। देखते ही देहते थाने के अंदर और आसपस से गुजर रहे कुछ लोगों व अन्य पुलिसकर्मी ने बशीर को सिपाही से अलग किया। आरोपित को कस्टडी में ले लिया गया।