आजकल के तथाकथित वोक फेमिनिज़म की सोच पूरी तरह से बदल गई है। अब महिलाओं का कार्ड खेलकर किसी को भी तंग करना और सार्वजनिक रूप से किसी को अपमानित करना “नया फेमिनिज़्म” बन गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Mirzapur Viral Video) में मिर्जापुर की एक लड़की ने कथित तौर पर केवल किराया मांगने पर ही ऑटो चालक की पिटाई कर दी है।
यह घटना मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने बिना किसी शिकायत के इस मामले में कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की को मिर्जापुर वेब सीरीज की ‘गोलू गुप्ता’ से तुलना करते हुए दबंगाई दिखाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। जैसे ‘गोलू गुप्ता’ को अपने दबंग लुक के लिए ट्रोल किया गया था। अब इसी अंदाज में इस लड़की को भी चुटकियां ली जा रही हैं।
किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो चालक को धुना
13 जनवरी से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने गलत पार्किंग करने पर एक महिला और उसकी बेटी को टोका। इसके बाद महिला और उसकी बेटी ने उस शख्स को गालियाँ देना शुरू कर दिया, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल गया।
इसके साथ सोशल मीडिया पर एक और वीडियो चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें मिर्जापुर की एक लड़की ने सिर्फ किराया मांगने पर ऑटो चालक को बेरहमी से पीट दिया। इस घटना के बाद मिर्जापुर पुलिस ने बिना कोई शिकायत प्राप्त किए इस मामले में कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। वीडियो में लड़की ऑटो चालक को पीटते हुए नजर आ रही है, जबकि चालक उसे ‘दीदी’ कहकर माफी मांगने की कोशिश करता है।
किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो चालक को पीटा !!
ऑटो चालक हाथ जोड़ कर माफी मांगता रहा, गाली गलौज देते हुए ऑटो चालक की जमकर पिटाई !!
मिर्जापुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो !!
लड़की ने मारपीट का वीडियो भी खुद वायरल किया, पुलिस ने बिना तहरीर के कार्रवाई से किया इनकार !!
सोशल मीडिया… pic.twitter.com/Hq1Agt9V7i— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 14, 2025
इस वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि लड़की के साथ और भी कुछ लड़कियां हैं, जो इस पूरे वाकये को वीडियो बना रही हैं। ऑटो चालक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए लड़की से उसे छोड़ देने की भीख मांगता है, लेकिन वह उसकी एक भी नहीं सुन रही है। फिलहाल वीडियो के वायरल होते ही कटरा कोतवाली में ऑटो चालक और समिति के तहरीर पर लड़की पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वायरल हो रही इस लड़की का नाम प्रियांशी पांडेय बताया जा रहा है जिसका इंस्टा हैंडल @priyanshi_mzp है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होते ही पुरुषों के अधिकारों और महिलाओं द्वारा उनके साथ किए जा रहे अत्याचार पर एक नई बहस छिड़ गई है। लोग इस लड़की को गोलू गुप्ता से तुलना करते हुए ट्रोल कर रहे हैं, जैसा कि मिर्जापुर सीरीज में गोलू को उसके दबंग लुक के लिए ट्रोल किया गया था।