अमेरिका में साल 2025 की शुरुआत खौफनाक हमले से हुई है। यहां एक इस्लामिक कट्टरपंथी ने 15 मासूमों की हत्या कर दी। अमेरिका के लुइसियाना प्रांत के न्यू ऑर्लियन्स शहर में, ISIS के आतंकी शमसुद्दीन जब्बार ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ाने के साथ ही फायरिंग कर दी, इससे 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली मारकर आतंकी को मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना को लेकर बुधवार (1 जनवरी, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुलासा किया है कि हमले से पहले इस हमलावर ने सोशल मीडिया पर ISIS से जुड़े हुए वीडियो पोस्ट किए थे, जिसके बाद अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI की सुरक्षा और सतर्कता पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
न्यू ऑर्लियन्स ट्रक हमले में जो बाइडन का खुलासा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने शमसुद-दीन जब्बार नामक एक पूर्व अमेरिकी सैनिक के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो पाए हैं। इस शख्स ने न्यू ऑर्लियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और कम से कम 15 लोगों की जान ले ली, हमले से कुछ घंटे पहले इन वीडियो में कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट से प्रेरित है और हत्या करने की इच्छा रखता है। जब्बार अमरीका जो बाइडन
राष्ट्रपति जो बाइडन ने जांच की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, “अब तक जो जानकारी सामने आई है, वह यह है कि FBI ने मुझे बताया कि हमलावर एक अमेरिकी नागरिक था, जो टेक्सास में जन्मा था। उसने कई सालों तक अमेरिकी सेना में सेवा की और कुछ साल पहले तक रिजर्व में भी था। FBI ने यह भी बताया कि हमले से कुछ घंटे पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए थे, जिनमें उसने ISIS से प्रेरित होने की बात कही और हत्या करने की इच्छा जताई। उसकी गाड़ी में ISIS का झंडा पाया गया, जिसे उसने हमले के लिए किराए पर लिया था। गाड़ी में कुछ विस्फोटक भी पाए गए, और पास में और विस्फोटक मिले… जांच अभी भी चल रही है, और किसी को भी जल्दबाजी में निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।” जब्बार अमरीका जो बाइडन
कौन था शमसुद-दीन जब्बार
शमसुद-दीन जब्बार अमरीका के टेक्सास का निवासी था। उसने साल 2007 से 2020 तक अमेरिकी सेना में था और अफगानिस्तान में हुए सैन्य अभियानों में भी वह शामिल था। हमले से कुछ घंटे पहले, जब्बार ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिनमें उसने अपने परिवार को मारने की इच्छा जताई और यह भी कहा कि वह चाहता था कि उसका परिवार हमले के स्थल पर मौजूद रहे। पुलिस सुपरिटेंडेंट ऐनी किर्कपैट्रिक ने जब्बार को आतंकवादी करार दिया, और पुलिस के अनुसार यह हमला पूरी तरह से जानबूझकर किया गया था। घटना के बाद, जब्बार की किराए पर ली गई पिकअप ट्रक से ISIS का झंडा, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।