‘मेरे भाइयों-बहनों…’: हिंदुत्व पर स्वामी विवेकानंद का भाषण जिसने दुनिया को पढ़ाया सहिष्णुता का पाठ

करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल के कोलकाता में एक बंगाली परिवार में हुआ था। पिता विश्वनाथ दत्त और मां भुवनेश्वरी देवी के घर जन्मे स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। स्वामी रामकृष्ण परमहंस के संपर्क में आने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया और स्वामी विवेकानंद के नाम से जागे गए। विवेकानंद की जब भी बात होती है, अमेरिका की धरती पर दिए उनके भाषण की चर्चा जरूर होती है। 

हालांकि अमेरिकी शहर शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में 11 सितंबर 1893 को भाषण में स्वामी विवेकानंद ने क्या-क्या कहा था, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को ही है। वास्तव में देखें तो स्वामी विवेकानंद के उस भाषण ने पूरी दुनिया के सामने भारत की मजबूत छवि प्रस्तुत की थी।

क्या बोले थे स्वामी विवेकानंद:

स्वामी विवेकानंद ने ‘मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों’ कहते हुए भाषण शुरू किया था। इतना बोलते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा था और कई मिनटों तक वहां तालियां बजती रह गई थीं।

विवेकानंद ने कहा था, मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों जिस स्नेह के साथ आपने मेरा स्वागत किया है, उससे मेरा दिल भर आया है। मैं दुनिया की सबसे पुरानी संत परंपरा और सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं और सभी जातियों, संप्रदायों के लाखों, करोड़ो हिंदुओं की ओर से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं इस मंच पर बोलने वाले कुछ वक्ताओं का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने बताया कि दुनिया में सहिष्णुता का विचार पूरब के देशों से फैला है। 

स्वामी विवेकानंद ने अपने धर्म पर गर्व जताते हुए कहा,

“मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से हूं, जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है। हम सिर्फ सार्वभौमिक सहिष्णुता पर ही विश्वास नहीं करते बल्कि, हम सभी धर्मों को सच के रूप में स्वीकार करते हैं।” 

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस देश से हूं, जिसने सभी धर्मों और सभी देशों के सताए गए लोगों को अपने यहां शरण दी। स्वामी विवेकानंद ने कहा, “मुझे गर्व है कि हमने अपने दिल में इजरायल के सबसे पवित्र अवशेषों को संजो कर रखा है, जो भारत आए थे और हमारे साथ शरण ली थी। इजरायलियों का पवित्र मंदिर रोमन अत्याचारों द्वारा टुकड़ों में तोड़ दिया गया था। मुझे उस धर्म का होने पर गर्व है, जिसने भव्य पारसी राष्ट्र के अवेशेषों को आश्रय दिया और अभी भी उनका पालन-पोषण कर रहा है। ”

विवेकानंद ने अपने बचपन में पढ़ने वाले श्लोक को दोहराते हुए उसका मतलब समझाया। उन्होंने कहा, “मैं इस मौके पर वह श्लोक सुनाना चाहता हूं, जो मैंने बचपन से याद किया और जिसे रोज करोड़ों लोग दोहराते हैं।

।।रुचीनां वैचित्र्यादृजुकुटिलनानापथजुषाम। नृणामेको गम्यस्त्वमसि पयसामर्णव इव।।

इस श्लोक को बोलते हुए स्वामी विवेकानंद ने इसका मतलब बताया कि जिस तरह अलग-अलग जगहों से निकली नदियां, अलग-अलग रास्तों से होकर आखिरकार समुद्र में मिल जाती हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य अपनी इच्छा से अलग-अलग रास्ते चुनता है, लेकिन ये रास्ते देखने में भले ही अलग-अलग लगते हैं, पर ये सब ईश्वर तक ही जाते हैं।

स्वामी विवेकानंद ने गीता के एक उपदेश को दोहराया

।। ये यथा मा प्रपद्यंते तांस्तथैव भजाम्यहम। मम वत्मार्नुर्वतते मनुष्या: पार्थ सर्वश:।।

इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा, “जो भी मुझ तक आता है, किसी भी रूप में, मैं उस तक पहुंचता हूं। सभी मनुष्य उस रास्ते के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो मुझ तक पहुंचती है।”

सांप्रदायिकता, कट्टरता और इसके भयानक वंशजों के धार्मिक हठ ने लंबे समय से इस खूबसूरत धरती पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने इस धरती को हिंसा से भर दिया है, इस बार-बार मानव रक्त से सरोबार किया है। कई सभ्यताओं को नष्ट किया है और कितने देश मिटा दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, “यदि ये भयानक राक्षस ने होते, तो मानव समाज की अभी की तुलना में कहीं अधिक विकसित और उन्नत होते, लेकिन उनका समय आ गया है। मुझे उम्मीद है कि इस सम्मेलन की शुरुआत में जो घंटी बजाई गई है, वह सभी कट्टरता की मौत की घंटी हो सकती है, चाहे वह तलवार से हो या फिर कलम से।

स्वामी विवेकानंद ने कहा, “अगर यहां कोई यह उम्मीद करता है कि यह एकता किसी एक घर्म की विजय और अन्य धर्मों के विनाश से आएगी, तो मैं उससे कहता हूं कि यह आशा एक असंभव आशा है। बीज भूमि में डाला जाता है और उसमें वायु, जल और मिट्टी होती है, तो क्या बीज पानी वायु और मिट्टी बन जाता है, नहीं, वो एक पौधा बन जाता है। वह अपने नियम के मुताबिक ही विकसित होता है। ठीक ऐसा ही धर्म के साथ भी है। हमें ईसाई को हिंदू और हिंदू या बौद्ध को ईसाई नहीं बनाना है, बल्कि दूसरों की भावनाओं को आत्मसात करना होगा और विकास के अपने नियम के अनुसार आगे बढ़वा होगा।”

भाषण के अंत में तालियों की आवाज से गूंजा हॉल

स्वामी विवेकानंद का भाषण समाप्त होते ही पूरे हॉल में तालियों की आवाज गूंजी थी और आज भी जब उस पल को याद किया जाता है, तो सभी भारतीयों को गर्व महसूस होता है। 11 सितंबर, 1983 का दिन भारत के इतिहास में एक सुनहरा दिन और सुनहरा पल बन गया है। स्वामी विवेकानंद को शिकागो में आयोजित विश्व धर्म परिषद में हिन्दू धर्म व भारतीय संस्कृति का शंखनाद करने के लिए भेजा गया था, जिसमें वो सफल हुए थे।

संबंधित पोस्ट

दिलीप मंडल ने फातिमा शेख के ज़रिए दोहरा दिया ‘सोकल होक्स’?

सोशल मीडिया से लेकर पेड मीडिया तक एक नयी बहस छिड़ी हुई है। एक विख्यात दलित चिंतक माने जाने वाले पूर्व संपादक दिलीप मंडल ने...

‘इस्लामोफोबिया’ की आड़ में छिपाए जा रहे कुकृत्य…जानें कैसे चलन में आया यह शब्द?

इस्लामोफोबिया शब्द का ज़िक्र सबसे पहले 20वीं सदी के अंत में फ्रांसीसी साहित्य में आया था और तब से यह शब्द इस्लामिक चरमपंथियों और उनके...

गायकवाड़ स्टेट से दिल्ली तक… PM मोदी ने बताया जब उनके गाँव में पहुँचा चीनी दार्शनिक, बोले – मैं भी हिन्दीभाषी नहीं हूँ

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पॉडकास्ट की हलचल के बीच, शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना पहला पॉडकास्ट पेश...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I agree to the Terms of use and Privacy Policy.
This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.