उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ के कुछ ही दिनों के बाद एक और दुखद खबर सामने आई जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। इन दोनों घटनाओं में दर्जनों लोग मारे गए और अनेक लोग घायल हुए थे। अब अयोध्या से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। अयोध्या के राम मंदिर में भी ऐसी ही भगदड़ कराने की साज़िश रचे जाने का मामला सामने आया है। जिसे सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया है। महाकुंभ के चलते ना केवल प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है बल्कि काशी और अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। भगवान शिव और प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे इन श्रद्धालुओं को संभालना भी पुलिस के लिए चुनौती जैसा बन गया है। ऐसे में इस घटना ने सुरक्षाकर्मियों को और सतर्क कर दिया है।
भीड़ में गिरा ड्रोन
रामलला के दर्शन के लिए हज़ारों की संख्या में लोग अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे, इसी बीच गेट नंबर 3 के पास एक ड्रोन उड़कर आ गया था। इस ड्रोन के देखकर वहां मौजूद लोग सकपका गए। इसे बाद ड्रोन भीड़ में आ गिरा और वहां हड़कंप मच गया। इससे पहले की स्थिति बेकाबू होती वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे तुरंत अपने कब्ज़े में ले लिया और बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल की जांच की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, ड्रोन गिराने की घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भगदड़ कराने की थी साज़िश!
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में अचानक ड्रोन आने की इस घटना को भगदड़ की साज़िश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम जन्मभूमि पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील कुमार ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से ड्रोन को प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाते हुए जानबूझकर गिराया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, प्रतीत होता है कि ऐसा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए किया गया है जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ हो जाए व परिसर में भारी संख्या में जनहानि हो जाए।
वहीं, पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी और हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। हाल ही में महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद पुलिस-प्रशासन इस तरह के मामलों में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। राम मंदिर और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके।