इस समय संगम नगरी प्रयागराज(Prayagraj) में महाकुंभ(MahaKumbh 2025) का आयोजन बड़े धूमधाम से हो रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु अंतिम शाही स्नान के लिए उमड़े हुए हैं। सोमवार, 5 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के दिन, सुबह 8 बजे तक 62 लाख से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके थे। इस दौरान सात प्रमुख अखाड़ों के साधु-संतों ने भी संगम में ‘अमृत स्नान’ किया। इन धार्मिक गतिविधियों के बीच, संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष का राजनीतिक हंगामा जारी रहा। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के कारण हुई मौतों पर सरकार से सही आंकड़ा जारी करने की मांग की। हंगामे के दौरान विपक्षी सांसद मेजें जोर से पीटते हुए सरकार को चेतावनी देने लगे। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को सख्त लहजे में कहा, “राष्ट्रपति जी ने अपनी स्पीच में महाकुंभ का उल्लेख किया है, लेकिन प्रश्नकाल चल रहा है, इस वक्त दूसरे मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकती। कृपया अपने सवालों को रखें।”
इसके बावजूद विपक्षी सांसद अपनी नारेबाजी जारी रखते हुए “सरकार कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करे” और “केंद्र सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाते रहे। इस पर ओम बिरला ने उनको फटकार लगाते हुए कहा, “आपको यहां सवाल पूछने भेजा गया है, मेजें तोड़ने नहीं।”
विपक्ष के हंगामे पर भड़के स्पीकर ओम बिरला
बजट सत्र के तीसरे दिन सोमवार को लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौतों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने सरकार से मांग की कि महाकुंभ में हुई मौतों का सही आंकड़ा सामने लाया जाए। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “राष्ट्रपति जी ने अपनी स्पीच में महाकुंभ का भी उल्लेख किया है, लेकिन अभी प्रश्नकाल है, इसलिए किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकती। कृपया अपने सवालों को रखें।”
इसके बावजूद विपक्षी सांसद लगातार हंगामा करते रहे और नारेबाजी करते हुए “सरकार कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करे” और “केंद्र सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए।
स्पीकर ओम बिरला ने इस हंगामे पर कड़ा रुख अपनाया और विपक्षी सांसदों से कहा, “क्या आपको जनता ने यहां सवाल पूछने भेजा है, या फिर सिर्फ मेज तोड़ने के लिए भेजा है? अगर मेज तोड़ने भेजा है तो और जोर से मारिए।”
वहीं, राज्यसभा में भी महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष ने हंगामा किया, लेकिन थोड़ी देर बाद, विपक्षी सांसदों ने कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए वॉकआउट कर दिया।