जेलों में बंद कैदी भी नहाएँगे संगम के पवित्र गंगाजल से; महाकुंभ का प्रसाद ले कर UP फायर ब्रिगेड के वाहन सभी जिलों में रवाना… प्रयागराज न पहुँच पाए परिवारों को फ्री होम डिलीवरी

UP फायर ब्रिगेड सभी जिलों की जेलों में बंद कैदियों को करवाएगी संगम के पवित्र गंगाजल से स्नान

संगम जेलों फायर ब्रिगेड

UP की सभी जेलों में बंद कैदियों को संगम के गंगाजल से नहलाएगी फायर ब्रिगेड

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम क्षेत्र में डुबकी लगाई। कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो विभिन्न कारणों से तीर्थस्थल नहीं पहुँच सके। उन्ही में से अधिकतर संख्या उन कैदियों और बंदियों की है जो उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद हैं। अब शासन ने जेल काट रहे उन लोगों को भी पवित्र गंगाजल से नहलाने और पुण्य लाभ देने के लिए कमर कस ली है। यह जिम्मेदारी UP फायर ब्रिगेड ने उठाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग की 300 से अधिक गाड़ियाँ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से महाकुंभ क्षेत्र में आई हैं। ये सभी वापसी में अपने साथ 5 लाख लीटर से अधिक गंगाजल के कर वापस जाएँगी। इस गंगाजल से प्राथमिकता के तौर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में श्रद्धालुओं को स्नान करवाया जाएगा। इसके अलावा बचे जल की उन घरों में निशुल्क होम डिलीवरी होगी जो किसी कारणवश संगम क्षेत्र में नहीं पहुँच पाए।

अब उत्तर प्रदेश फायर एंड एमरजेंसी सर्विसेस के ये वाहन सभी 75 जिलों में गंगाजल अपने साथ ले जा रहे हैं। इस से प्रदेश भर की जेलों में बंद 90 हजार से अधिक बंदियों और कैदियों को स्नान करवाया जाएगा। दमकल विभाग द्वारा यह अलख शुक्रवार (28 फरवरी 2025) से जगा चुके हैं। महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने इस अभियान की पुष्टि की है। उनका कहना है कि विभिन्न वाहनों में पानी स्टोरेज की क्षमता अलग-अलग है। उन सभी वाहनों को उपयोग में लाया जाएगा।

TFI ने अपनी पूर्व की ग्राउंड रिपोर्ट में फायर ब्रिगेड के कार्यों को विस्तार से बताया था। तब हमने महाकुंभ क्षेत्र के एक फायर सेंटर से विभिन्न वाहनों का परिचय देते हुए उनके अलग-अलग स्थानों पर होने वाले उपयोग को समझाया था। फायर ब्रिगेड की ही सक्रियता से मानवीय भूलों से हुए कई हादसों के बावजूद किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी। हमसे बातचीत के दौरान साधु-संतों ने भी दमकल विभाग की तारीफ की थी।

 

 

 

Exit mobile version