नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्च, 2025) को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान PM मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी भी सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। PM ने कहा कि कांग्रेस के मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी है, इसलिए ये लोग बड़े-बड़े खजाने खाली कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां 100% रेल नेटवर्क बिजली से चल रहा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में इस समय लगभग 40,000 रुपये की रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इस साल के बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे राज्य के कई क्षेत्रों में बेहतर रेल संपर्क की जरूरत पूरी होगी और पड़ोसी राज्यों से जुड़ाव भी मजबूत होगा।
आज हमारे छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर के नए-नए प्रोजेक्ट्स से राज्य के विकास में और तेजी आने वाली है। pic.twitter.com/NtHauV2s6L
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
उन्होंने कहा कि बजट के साथ-साथ सच्ची नीयत भी जरूरी है, क्योंकि अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो, तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ में तेजी से अपने वादों को पूरा किया है। बहनों के लिए किए गए वादे पूरे किए गए हैं, धान किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया है और बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद हुई है, जिससे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपये का लाभ मिला है। कांग्रेस के शासन में भर्ती परीक्षाओं में घोटाले आम थे, लेकिन भाजपा सरकार ने इनकी जांच शुरू की और अब पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं कराई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भीन कहा, “ईमानदार प्रयासों के कारण ही जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है। इसका परिणाम विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनावों में पार्टी की जीत के रूप में दिखा। छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल पूरे हो रहे हैं, और यह रजत जयंती वर्ष संयोग से अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के साथ मेल खाता है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मना रही है और हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था, क्योंकि कांग्रेस के शासन में यहां विकास का लाभ नहीं पहुंचता था। कांग्रेस के समय विकास कार्य या तो होते नहीं थे या उनमें भ्रष्टाचार हो जाता था। उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों, उनकी सुविधाओं और बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता दी है। अब विकास योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। आदिवासी इलाकों में सड़कें बन रही हैं, कई जगह पहली बार ट्रेन पहुंच रही है, बिजली, पाइप से पानी, मोबाइल टावर, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जैसे बुनियादी ढांचे तैयार हो रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ का स्वरूप और भाग्य दोनों बदल रहे हैं।