केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया है। विपक्ष इस बिल को लेकर विरोध कर रहा है जबकि सरकार इसे सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बता रही है। इस्लामी संगठन और नेताओं की राय भी इस बिल पर बटी हुई है कई मुस्लिम संगठनों ने इसे सुधारवादी कदम बताया है तो कई ने इसे सरकार की मनमानी कहा है। बिहार के राज्यपाल और इस्लामिक स्कॉलर आरिफ मोहम्मद खान ने भी इस बिल की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है। आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को मथुरा पहुंचे थे और उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत की है।
क्या है भारत का मिशन HOPE और लद्दाख में क्यों जुटे हैं ISRO के वैज्ञानिक ?
भारत अपनी अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को गति दे रहा है। ऐसे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मानव अंतरिक्ष उड़ान और अंतरग्रहीय अनुसंधान में नया...