Operation Sindoor A to Z: आतंक की नापाक जमीन पाकिस्तान पर पलने वाले सपोलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम को लाल कर दिया। इसके बाद से देश में गहरा आक्रोश था। लोग सरकार और सेना से लगातार कार्रवाई मांग कर रहे थे। हालांकि, सरकार इन मांगों से पहले ही प्लानिंग में लगी हुई थी और इसकी किसी को कानो कान खबर नहीं हुई। पहलगाम हमले के 15वें दिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला ले लिया। इसकी शुरुआत 22 अप्रैल से ही शुरु हो गई थी। आइये बैठकों के दौर से जानें कब क्या हुआ?
पहलगाम हमले के 11वें दिन 3 मई को दिल्ली में मीटिंग हुई। साउथ ब्लॉक में हुई इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयरफोर्स चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह और नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी शामिल हुए। इसी दिन प्लानिंग में शामिल अफसर साउथ ब्लॉक में शिफ्ट हो गए थे। यही से उन्होंने ऑपरेशन का ऑपरेट किया।
देखें टाइमलाइन: पहलगाम से ऑपरेशन सिंदूर तक
22 अप्रैल 2025: पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमला, 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की हत्या। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली। भारत ने इसे 26/11 के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया। इसी दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह जम्मू के लिए रवाना हो गए।
23 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा आधे में रद्द कर भारत वापस आ गए। आते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर बैठक की। इसके बाद से बैठकों का दौर शुरू हो गया।
24 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में कहा कि आतंकियों और साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। यह बयान ऑपरेशन सिंदूर का संकेत था।
29 अप्रैल 2025: PM मोदी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों (आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयरफोर्स चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी) के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसी बैठक में PM मोदी ने खुली छूट दी थी।
3 मई 2025: साउथ ब्लॉक में दूसरी महत्वपूर्ण बैठक हुई। PM मोदी, रक्षा मंत्री, NSA डोभाल, और तीनों सेना प्रमुख शामिल हुई। पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमला करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक ने RAW और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने 21 आतंकी ठिकानों की सूची दी। इसमें से 9 टारगेट का चयन किया गया। अफसरों की टीम बनाई गई और वो सभी क्वारैंटाइन मोड में शिफ्ट हो गए।
5 मई 2025: NSA अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर का अंतिम प्लान PM मोदी को प्रस्तुत किया। PM ने योजना को मंजूरी दी। ऑपरेशन की तारीख 6-7 मई की रात तय की गई।
6-7 मई 2025: रात 1:05-1:30 बजे इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। 25 मिनट में पाकिस्तान और PoK के 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों पर 21 प्रिसिजन मिसाइलों से हमला हुआ।
ये भी पढ़ें: स्कैल्प मिसाइल और हैमर बम से सफल हुआ ‘Operation Sindoor’, जानें इनकी खासियत
हमले ठीक पहले और बाद क्या हुआ?
6-7 मई 2025: रात 1 बजकर 28 बजे भारतीय सेना ने X पर बयान जारी किया। इसमें टैंक, लड़ाकू विमान और सैनिकों की ट्रेनिंग दिखाई गई। इसमें लिखा गया ‘प्रहाराय सन्निहिता, जयाय प्रशिक्षिता.’ इसे ही सेना का पहला ऐलान माना गया।
6-7 मई 2025: रात 1 बजकर 51 बजे सेना ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर कहा- इंसाफ हो गया। साथ में ऑपरेशन सिंदूर की फोटो भी शेयर की।
7 मई 2025: सुबह 10:30 बजे रक्षा मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन की जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी (आर्मी) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (एयरफोर्स) ने बताया कि ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी।
देश दुनिया में हो रही चर्चा
5 मई को हमले का प्लान PM मोदी को दिखाया गया थी। इसी रोज पहलगाम हमले के बदले के लिए ऑपरेशन सिंदूर को मंजूरी मिल गई। आखिरकार इंडियन एयरफोर्स ने 6-7 मई की आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। सिर्फ 25 मिनट चले ऑपरेशन में 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। इसमें 5 PoK और 4 ठिकाने पाकिस्तान के शामिल थे। इसके बाद से ही देश दुनिया में भारत के एक्शन की चर्चा हो रही है।