देश में एक बार फिर से नीला ड्रम चर्चा में है। हालांकि, इस बार इसका कारण कुछ और है। दरअसल, गाजियाबाद के कांवड़िए ने नीले ड्रम वाला कांवड़ उठाया है। इसी दौरान वह हरिद्वार से चलकर मेरठ पहुंचा, जहां नीला ड्रम देखते ही इसका चर्चा शुरू हो गई। कांवड़िया नीले रंग के ड्रम में 81 लीटर गंगाजल लेकर गाजियाबाद के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
लोगों के दिल से निकालना है खौफ
कांवड़िये का कहना है कि वह मुस्कान कांड से नहीं डरता। उसी के कारण नील ड्रम बदनाम हो गया। अब मैं लोगों के दिलों से नीले ड्रम का खौफ निकलना चाहता हूं, इसीलिए नीले ड्रम में गंगाजल लेकर चला हूं। जानकारी हो कि सावन माह की शुरुआत से पहले ही हजारों कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं। इसी दौरान गाजियाबाद से आया एक कांवड़िया भी सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, कांवड़िए ने कांवड़ में नीला ड्रम लगा रखा है। इसमें वह 81 लीटर गंगाजल लेकर चला आ रहा है।
हर कोई रह गया हैरान
इसी दौरान मेरठ के शिवाय टोल प्लाजा के पास जब कांवड़िया पहुंचा तो वहां मौजूद मीडियाकर्मियों की नजर भी उस पर पड़ी। यह देख हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद लोगों ने कांवड़िए से बात करनी शुरू की तो उसने नीले ड्रम की कहानी से पर्दा उठा दिया। कांवड़िए ने बताया कि वह पहली बार नीले ड्रम में जल ला रहा है। इससे पहले वह कलश में जल भरता था, लेकिन उसमें कई दिक्कतें आती थीं। इसलिए इस बार उसने नीले ड्रम को चुना और कहा कि यह जल वह अपने माता-पिता के नाम पर ला रहा है।
मुस्कान कांड पर दिया यह बयान
इस दौरान मेरठ के मुस्कान कांड और नीला ड्रम को लेकर कांवड़िए से जब सवाल किया गया तो उसने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में पता है। मुझे पता है कि मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति की हत्या करने के बाद शव को नीले ड्रम में छिपा दिया था। इस घटना के बाद से लोग डरे हुए हैं। उसने यह भी बताया कि इस घटना के बाद से कई घरों से नीले ड्रम हटा दिए गए हैं। लेकिन मैं नहीं डरता। कांवड़िए ने कहा कि बेवजह नीले ड्रम को बदनाम किया गया है, अब मैं लोगों के दिल से यह डर निकालना चाहता हूं।
इस दौरान कांवड़िए ने बताया कि वह अभी अविवाहित है। इस जल्द ही शादी करना चाहता है। हालांकि, उसने कहा कि मैं नीले ड्रम को अपने घर से नहीं हटाउंगा। इधर, एनएच पर आते-जाते लोगों की नजरें बरबस ही उसके नीले रंग के ड्रम की ओर मुड़ जा रही हैं। लोगों में इस अनोखे कांवड़िये के साथ तस्वीरें खिचवाने का भी काफी क्रेज देखा जा रहा है।