राधिका यादव की मौत के मामले में रोज़ नई बातें सामने आ रही हैं। इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, खुद को राधिका की सबसे करीबी दोस्त बताने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि राधिका की हत्या एक साजिश के तहत की गई। इन आरोपों को लेकर आजतक ने राधिका के भाई रोहित यादव से बात की और उनके परिवार का पक्ष जाना।
हिमांशिका के आरोपों पर राधिका के भाई रोहित यादव की प्रतिक्रिया
हिमांशिका ने बताया कि राधिका पर घरवालों की ओर से दबाव डाला जाता था, जिसके जवाब में रोहित यादव ने कहा-हमारे गांव में कई लड़कियां और बहुएं हैं- कोई डॉक्टर है, कोई इंजीनियर, कोई सरकारी नौकरी में है। यहां किसी पर किसी तरह की बंदिश नहीं लगाई जाती। राधिका को लेकर जो बातें मीडिया में कही जा रही हैं, वो गलत हैं। कोई अपने बच्चे को अगर विदेश में खेलने भेजता है, तो वीजा और टिकट खुद के पैसों से ही लगवाता है। सरकार ने ये खर्च नहीं उठाया। दीपक यादव ने अपने पैसों से राधिका को हर देश में खेलने भेजा। अगर कोई बंदिश होती तो वो इतनी स्वतंत्रता से बाहर कैसे जाती? ये पूरी तरह पारिवारिक मामला है, इसके बारे में सही जानकारी या तो राधिका जानती थी या उसके पिता। मीडिया में जो चल रहा है, वह गलत है।
बंदिशों और पारिवारिक दबाव को लेकर रोहित यादव का जवाब
हिमांशिका का यह भी दावा है कि राधिका को फोन पर भी बात करने में पाबंदी थी और वह परिवार से परेशान रहती थी, रोहित यादव ने बतााया- अगर पाबंदी होती तो राधिका टेनिस खेलने देश-देश नहीं घूम सकती थी। इतनी आज़ादी थी कि उसने इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया। बंदिश होती तो वह घर से भी बाहर नहीं जा पाती। परिवार में कभी इस तरह की पाबंदी नहीं रही। फोन कॉल से जुड़ी बात भी बेबुनियाद है। परिस्थितियां किसी भी परिवार में अलग हो सकती हैं, लेकिन जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे सच नहीं हैं।
राधिका की उदासी और विदेश जाने की बातों पर जवाब
हिमांशिका ने बताया कि राधिका बीते कुछ समय से उदास थी और विदेश शिफ्ट होना चाहती थी, जिस पर रोहित यादव ने बताया कि राधिका की मां, कजिन और पूरा परिवार है। अगर उस पर कोई दबाव होता, तो क्या वह अपने परिवार में किसी से कुछ नहीं कहती? क्या हिमांशिका ही उसकी एकमात्र दोस्त थी? मेरी गुज़ारिश है कि जो हुआ, उस पर जल्दबाज़ी में बयानबाज़ी न की जाए। सब्र रखा जाए। ऐसी कोई पाबंदी नहीं थी। उसके पास परिवार था, समर्थन था। इस समय मीडिया को संयम बरतना चाहिए।
लव जिहाद के आरोप पर प्रतिक्रिया
हिमांशिका ने लव जिहाद का मामला भी उठाया जिस पर रोहित यादव ने जवाब दिया- हमारी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है। दीपक यादव और राधिका हमारे पारिवारिक सदस्य हैं। उनके घर में उस दिन क्या परिस्थिति बनी, ये सिर्फ दीपक यादव ही बता सकते हैं। क्यों उन्होंने ऐसा कदम उठाया, इसका जवाब वही दे सकते हैं। हमारी मीडिया से अपील है कि इस समय परिवार को थोड़ी शांति दी जाए। उनके घर में एक बड़ा हादसा हुआ है, यह पूरे गांव के लिए दुखद है। ये हर उस बेटी की हत्या है जो सपने देखती है। बाकी कारण परिवार ही जानता है।
गांव में तानों और टिप्पणी को लेकर सफाई
एफआईआर में दर्ज है कि दीपक यादव पर गांव में ताने कसे जाते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहे हैं, इस पर रोहित यादव बताते है कि ये बात पूरी तरह गलत है। हमारे गांव में सभी परिवार संपन्न हैं। दीपक यादव का परिवार भी किसी चीज़ की कमी से नहीं जूझता। मैं पहले ही कह चुका हूं यहां डॉक्टर, इंजीनियर और सरकारी नौकरी में काम करने वाली कई महिलाएं हैं। कोई किसी पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करता। यह सब गलत जानकारी के आधार पर फैलाया जा रहा है।