प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही स्वदेशी की वकालत करते रहे हैं। इस बार रक्षा बंधन के मौके पर भी उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी राखी अपनाने की अपील की है। इतना ही नहीं, उन्होंने बहनों को दिये जाने वाले गिफ्ट में भी स्वदेशी चीजें ही देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि स्वदेशी के माध्यम से ही हमलोग अपने देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बना सकते हैं। इसलिए अधिक से अधिक स्वदेशी चीजों का ही उपयोग करें।
वायरल हो रहा पीएम का संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी की अपील वाला यह पोस्ट अधिकतर बीजेपी नेताओं के एक्स पर पोस्ट किया जा रहा है। चाहे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर हों, सीएम योगी आदित्यनाथ हों या फिर अन्य। बीजेपी के अधिकतर नेताओं से इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में बीजेपी नेता खुद भी रक्षाबंधन के मौके पर स्वदेशी का ही उपयोग करने का संकल्प ले रहे हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया में काफी तेजी से फैल रहा है। इसे लोगों का प्यार भी मिल रहा है। अधिकतर उपयोगकर्ताओं ने पीएम मोदी की इस पहल की सराहना की है। कई लोग तो पीएम की इस पहल में खुद भी शामिल होने की बात कह रहे हैं। ऐसा ही एक पोस्ट केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
mlkhattar
स्वदेशी हमारे जीवन का आधार बने, स्वदेशी हमारे जीवन का ध्येय रहे..आइए, रक्षाबंधन समेत आगामी सभी त्योहारों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लें और #VocalForLocal के मंत्र को आत्मसात कर स्थानीय कारीगर भाई-बहनों द्वारा निर्मित उत्पादों को ही खरीदकर देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में अपना अहम योगदान दें।
वाराणसी में पीएम ने दिया था ये संदेश
पिछले दिनों वाराणसी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से स्वदेशी चीजों का ही उपयोग करने का संकल्प लेने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि जो देश का भला चाहते हैं, जो देश को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं, उसे संकोच को छोड़कर देशवासियों में इस भाव को जगाना होगा कि हम स्वदेशी का संकल्प लें। ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाने और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि घर में जो भी नया सामान आए, वह स्वदेशी ही हो। दीवाली और शादियों के समय हर पल स्वदेशी ही खरीदें।
सीएम योगी ने भी की स्वदेशी की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी की अपील को दोहराया है। लखनऊ के काकोरी में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुएं अपनाने से देश में रोजगार पैदा होंगे और ये राष्ट्रहित के लिए जरूरी है। आजादी की लड़ाई के दौरान महात्मा गांधी ने भी स्वदेशी का आह्वान किया था। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर का चौरीचौरा कांड और लखनऊ का काकोरी कांड हमारे देश के महान क्रांतिकारियों के साहस का सबूत है। हम उनके साहस और बलिदान को नमन करते हैं।
स्वदेशी जागरण मंच भी आया सामने
अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इसे लेकर देश-विदेश में उसकी आलोचना हो रही है। इसी बीच RSS की आनुषांगिक संस्था स्वदेशी जागरण मंच (Swdeshi Jagaran Manch On Trump Tariff) ने लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की है। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्विनी महाजन ने देशवासियों से विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि हमारे 10 करोड़ किसान डेयरी सेक्टर में लगे हुए हैं। अगर उनका सस्ता सामान नहीं आने देंगे तो हमारे डेयरी किसानों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि डेयरी का मामला हमारी भावनाओं के साथ भी जुड़ा है। अमेरिका में गायों को नॉन वेज खिलाते हैं,जिसकी वजह से वहां का दूध भी नॉन वेज हो जाता है। भगवान को भी हम वही दूध चढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का फ़ैसला सही है और ऐसे ही अडिग रहना चाहिए।