कॉमेडी जगत के जाने-माने कलाकार कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर दोबारा फायरिंग की घटना हुई है। यह इस कैफे पर दूसरी बार हमला है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार से कैफे पर लगातार गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं।
इसी बीच, गोल्डी ढिल्लों नामक गैंगस्टर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया कि यह हमला उसके गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कराया गया है। उसने लिखा कि कपिल शर्मा को कॉल किया गया था, लेकिन जब जवाब नहीं मिला, तो यह कार्रवाई की गई। पोस्ट में धमकी दी गई है कि अगर आगे भी कॉल का जवाब नहीं मिला, तो अगला निशाना मुंबई होगा।
वायरल वीडियो में 25 से ज्यादा गोलियों की आवाजें
घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें 25 से ज्यादा गोलियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। गोलीबारी के दौरान एक आवाज भी सुनाई देती है, जिससे लगता है कि यह सुनियोजित हमला था।
यह घटना सरे शहर के 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड के पास स्थित कैफे में हुई। पड़ोसियों ने बताया कि गोलियों की आवाज से उनकी नींद टूट गई। स्थानीय निवासी बॉब सिंह ने कहा, “मैंने अपने बरामदे से देखा, 5-6 गोलियों की आवाज आई, फिर पुलिस पहुंच गई।” पुलिस को मौके पर टूटे हुए शीशे और टूटी खिड़कियां मिलीं।
कपिल शर्मा ने पहले हमले पर किया था पोस्ट
इस हमले से दो दिन पहले, कपिल शर्मा ने पहली गोलीबारी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मेयर ब्रेंडा लॉक और सरे पुलिस का समर्थन के लिए धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा था कि वे हिंसा के खिलाफ हैं और एकजुट होकर इसका विरोध करते हैं।
कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी गिन्नी के साथ एक वीडियो साझा किया था, जिसमें सुरक्षा अधिकारी उनके कैफे में खाना खाते नजर आ रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते।” उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद किया और कहा कि वे शांति और भाईचारे में विश्वास रखते हैं। उनका यह रवैया सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया।
जुलाई की शुरुआत में जब यह कैफे खोला गया था, तभी कुछ ही दिन बाद पहली फायरिंग हुई थी। उस वक्त कैफे के अंदर कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। उस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और हमले की वजह भी साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस कर रही जांच, गैंग की भूमिका की पुष्टि बाकी
हालांकि पुलिस ने अभी तक गोल्डी ढिल्लों या लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन घटनाओं ने लोगों में डर जरूर बढ़ा दिया है। कपिल शर्मा की ओर से इस दूसरी गोलीबारी पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गोल्डी ढिल्लों की ओर से सोशल मीडिया पर एक चेतावनी भरी पोस्ट सामने आई है, जिसमें लिखा गया है कि कपिल को कॉल किया गया था, लेकिन जवाब नहीं मिला, इसलिए हमला करना पड़ा। पोस्ट में लिखा गया, “अब रिंग नहीं सुनी तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।” साथ ही, इसमें ‘जय श्री राम’ और ‘सत श्री अकाल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल, मुंबई पुलिस इस पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है।
पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, माहौल तनावपूर्ण
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कैफे की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का मानना है कि यह हमला लोगों को डराने और धमकी देने के मकसद से किया गया है। लगातार हो रही फायरिंग से स्थिति और चिंताजनक हो गई है।