हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश के भूमिहीन और जरूरतमंद परिवारों को सरकार की ओर से शीघ्र ही 100-100 गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। पहले चरण में करीब 7 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इन सभी प्लॉटधारक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से भी जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें मकान निर्माण के लिए निर्धारित वित्तीय सहायता मिल सके।
मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव बूढ़ा और गांव बपदी में आयोजित धन्यवादी एवं जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
श्री नायब सिंह सैनी ने दोनों गांवों के विकास कार्यों के लिए 21-21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह शासन ही सरकार की प्राथमिकता है।
बता दें कि हरियाणा में जन कल्याण के लिए कई योजनाएँ (Schemes) चल रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension), विधवा पेंशन (Widow Pension), विकलांगता पेंशन (Disability Pension), और जरूरतमंदों के लिए वित्तीय सहायता (Financial Assistance) शामिल हैं, साथ ही शिक्षा (Education), स्वास्थ्य (Health) और आवास (Housing) के लिए भी कई योजनाएँ हैं । इससे पहले भी हरियाणा में लाड़ो लक्ष्मी योजना चली थी, जिसमें 23 वर्ष से कम उम्र की महिला को हर महीने 2100 रूपय मिल रहे थें।





























