रामानंद सागर कृत रामायण का पुनः प्रसारण
देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोगों के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। अच्छी खबर यह है कि सरकार रामानंद सागर कृत रामायण और BR चोपड़ा कृत महाभारत का एक बार फिर टीवी पर प्रसारण करने के लिए विचार रही है। शहरों में तो लोग अपने फोन में कई तरह के वीडियो एप्प जैसे हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम से अपना मनोरंजन कर लेते हैं लेकिन दूर-दराज क्षेत्रों के लिए अभी भी TV मनोरंजन का प्रमुख साधन हैं।
इसी लॉक डाउन को देखते हुए कई लोगों ने ट्विटर पर प्रसार भारती से यह मांग की कि दूरदर्शन पर एक दशक पहले आने वाले सीरियल जैसे रामानन्द सागर की रामायण और BR चोपड़ा की महाभारत को पुनः प्रसारित किया जाए। इसपर जवाब देते हुए प्रसार भारती CEO शशि शेखर ने भी कहा है कि प्रसार भारती इन दोनों लोकप्रिय धारावाहिकों के राइट्स को लेकर बात कर रही है। उन्होंने आज अपडेट दिया कि आज दिन के अंत तक इन दोनों की धारावाहिकों की समय सारिणी साझा किए जाने की उम्मीद है।
Hopeful of sharing schedule by end of day today. Technical and Logistics issues being worked out. https://t.co/codicTLBdC
— Shashi S शशि शेखर (@shashidigital) March 26, 2020
इसके साथ ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स दूरदर्शन और प्रसार भारती के साथ ही पीएम मोदी, प्रकाश जावड़ेकर को भी सोशल मीडिया पर टैग करते हुए रामानंद सागर की रामायण और BR चोपड़ा की महाभारत के टेलीकास्ट की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने ऐसे ही एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना तथा प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए लिखा है कि टीवी पर रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की Mahabharata रोज दिखाए जाएं। दो एपिसोड रोज दिखाए जाएं। आइसोलेशन के दौरान ये दोनों सीरियल देखने के लिए लोग टीवी से चुम्बक की तरह चिपक जाएंगे।
Dear @narendramodi ji @PrakashJavdekar ji
Please consider asking DD, and advising other channels, to telecast Ramanand Sagar's Ramayana and B R Chopra's Mahabharata daily. Perhaps two episodes a day each.
They acted as magnets in quarantining people back then. They still can.
— Pranasutra (@pranasutra) March 24, 2020
वहीं एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डीडी नेशनल के लिए रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत के पुन: प्रसारण के लिए सोशल मीडिया पर भारी मांग हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर और दूरदर्शन को टैग भी किया।
Huge demand on social media for retelecast of Ramanand Sagar’s Ramayana and B R Chopra’s Mahabharata on DD National. @PrakashJavdekar @DDNational #StayHome #21daysLockdown
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) March 25, 2020
यूजर्स का कहना है कि अब जबकि वो आने वाले कई दिनों के लिए घर में ही रहने वाले हैं, ऐसे में बच्चों के लिए कुछ अच्छा सीखने के लिए मिल जाएगा और वहीं बड़े- बुजुर्गों की यादें ताजा हो जाएंगी।
@narendramodi @PMOIndia @DDNational भारत सरकार से प्रार्थना रामानंद सागर की रामायण, श्री कृष्णा, महाभारत दोबारा TV पर 3 घंटे लगातार चलवा दे, समय भी कटेगा और नई पीढ़ी को इसका ज्ञान भी मिलेगा।#Mahabharata #Ramayana #Krishna #21daylockdown
— Sachin Gupta (@SachinGupta_71) March 25, 2020
महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था। आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, हमारा प्रयास है कि इसे 21 दिन में जीत लिया जाए।
महाभारत के युद्ध के समय भगवान कृष्ण महारथी थे, सारथी थे। आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते हमें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है। pic.twitter.com/pA7rE6Zub3
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020
इसके बाद प्रसार भारती से सीईओ शशि शेखर ने एक पत्रकार को quote करते हुए लिखा है, हां हम रामायण और महाभारत के फिर से प्रसारण को लेकर बात कर रहे हैं। इसलिए हमें उन पक्षों से बात करना होगी, जिनके पास इनके राइट्स हैं। बने रहिए। जल्द अपडेट देंगे।
Yes we are working on the same with the Rights Holders. Will update shortly. Stay tuned. https://t.co/2Jhjw2qD3s
— Shashi S शशि शेखर (@shashidigital) March 25, 2020
आज फिर एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि क्या अपडेट है तो शशि शेखर ने लिखा कि बाकी बातचीत हो चुकी है, आज दिन के आखिर तक इसका समय सारणी बता दिया जाएगा।
Hopeful of sharing schedule by end of day today. Technical and Logistics issues being worked out. https://t.co/codicTLBdC
— Shashi S शशि शेखर (@shashidigital) March 26, 2020
कुछ लोगों ने चाणक्य की भी मांग की थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चाणक्य की मांग पूरी होती है या नहीं।
Chanakya too
— saket साकेत ಸಾಕೇತ್ 🇮🇳 (@saket71) March 25, 2020
इस समय देश में ज्यादातर लोग अपने घरों में हैं, तब मनोरंजन के लिए कई तरह के कार्यक्रमों की जरूरत महसूस की जा रही है। एक समय समाज में बेहद लोकप्रिय रहे इन दोनों धार्मिक धारावाहिकों के पुनः प्रसारण को उपयोगी माना जा रहा है। इसीलिए उन्हें टेलीकास्ट करने की कवायद शुरू हुई है।
रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण साल 1987 और बीआर चोपड़ा की महाभारत का प्रसारण साल 1988 में पहली बार दूरदर्शन पर हुआ था। रामायण और महाभारत को लोग इतने चाव से देखते थे कि सड़कों पर एक दम सन्नाटा होता था। तब घरों में टीवी कम हुआ करती थी तो लोग एक दूसरे के घरों में जाकर सामूहिक रुप से रामायण और महाभारत देखते थे।
आज लगभग सबके घरों में टीवी है, लगभग सभी देशवासी अपने परिवार के साथ हैं। ऐसे में अगर रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत फिर से प्रसारित की जाती है तो आज के बच्चों को कार्टून से इतर वो सब दिखाया जाएगा जो 80s-90s देखते थे। वहीं बुजुर्गों की यादें भी ताजा होगीं।