उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में एक योद्धा की तरह मोर्चा संभाल रहे हैं. चाहे कड़े फैसले के लिए उनकी कोई आलोचना करे या तारीफ कोई फर्क नहीं पड़ता. इसी कड़ी में सीएम योगी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को चेताया है कि रमजान के महीनें में कहीं भीड़ नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही योगी ने कहा है कि सहरी व इफ्तार घर पर ही करें. इधर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी योगी का समर्थन किया है. रमजान के दौरान भीड़ में नमाज पढ़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
मालूम हो कि यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में आता है. इसलिए खतरा भी यहां अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक है. यूपी ने दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख महानगरीय शहरों की तुलना में 1,412 वुहान वायरस के मामलों और केवल 21 मौतों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
राज्य में कुल वुहान वायरस मुक्त जिले अब बढ़कर 32 हो गए हैं, जिसमें 10 ऐसे जिले शामिल हैं, जिनमें सभी वुहान वायरस-पॉजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं। ये दस जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी हैं। लेकिन सीएम योगी ने आगे चेतावनी दी है कि अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर जैसे जिले अभी भी संवेदनशील जिलों की सूची में हैं।
रमजान के दौरान कोई भूखा न रहे-
यहीं नहीं पूरे प्रदेश में रमजान के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए भी योगी ने व्यवस्था कर ली है. उन्होंने कम्युनिटी किचन, डोर स्टेप डिलिवरी और खाद्यान्य वितरण की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. योगी ने इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिया कि रमजान के दौरान लोगों को आवश्यक सामग्री मिलती रहनी चाहिए.
व्यक्तिगत विपत्ति के समय राजधर्म निभाया
योगी कोरोनावायरस से लड़ने में सबसे आगे रहे हैं और अपने प्रदेश की जनता को निराश नहीं होने दिया। व्यक्तिगत विपत्ति के सामने भी. जब उनके पिता की मृत्यु हो गई, तो योगी ने अपने राज्य और लोगों को ज्यादा महत्व दिया और अपने दिवंगत पिता के अंतिम संस्कार की गतिविधियों से परहेज किया। इस तरह से योगी ने राजधर्म का पालन करते हुए प्रदेश की जनता के सामने एक मिसाल पेश की.
सीएम योगी ने अपनी मां को एक भावुक चिट्ठी लिखी. उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए पिता जी के अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों। मां को सम्बोधित पत्र में उन्होंने लिखा कि पिता को श्रद्धांजलि। हम अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।
घर-घर गेहूं की खरीददारी हो रही है
राज्य लॉकडाउन में होने के बावजूद, योगी ने अपने राज्य में कई कामों को रुकने नहीं दिया. उत्तर प्रदेश में 77 प्रतिशत फसल काट ली गई है और यह पहली बार था कि फसल कटाई के लिए श्रमिकों की उपलब्धता के बारे में कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा कि सभी 30 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है और इसमें से 62 प्रतिशत किसानों के घर पर खरीदी गई है।
राज्य ने अब औद्योगिक इकाइयों को COVID-19 से अप्रभावित जिलों में परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। योगी ने देशव्यापी लॉकडाउन का समर्थन करते हुए 3 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. इससे पहले, बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने 3 मई तक मस्जिदों, दरगाहों और इमामबाड़ो में पांच बार की नमाज़ पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि राज्य में सरकार द्वारा मनाही के बाद भी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मस्जिदों में लॉकडाउन के दौरान नमाज पढ़ी. जिसको लेकर राज्य की योगी सरकार सतर्क हो चुकी है. खासकर मुस्लिम बहुल्य इलाकों में योगी ने खास नजर रखने की हिदायत दी है. ऐसे में जरुर कुछ लोगों को योगी के फैसले कठोर लग सकते हैं लेकिन यह प्रदेश और देश की जनता के हित में लिया गया फैसला है. जिसे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समर्थन किया है.