हिंदू खतरे में है…कहां? जहां हिंदू अल्पसंख्यक है। यह सिर्फ देश, प्रदेश या किसी जिले की बात नहीं है। यदि किसी छोटे गांव या मोहल्ले में भी हिंदुओं की संख्या कम है और इस्लामवादी अधिक हैं तो हिंदू घुट-घुटकर जीने को मजबूर हो जाता है। पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति की बात देर से सही पर मीडिया में आ ही जाती हैं। लेकिन देश के भीतर हिंदुओं के पलायन की खबरें मेन मीडिया तक नहीं पहुंच पाती हैं और अगर कुछ खबरें मीडिया में आ भी जाती हैं तो उन्हें इतना महत्व नहीं मिल पाता।
बीते कुछ सालों में हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हिंदुओं के पलायन की घटनाएं तेजी से सामने आयी हैं। इनमें से अधिकांश घटनाएं ऐसी हैं जहां मुस्लिमों की हिंसा और प्रताड़ना के चलते हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हुआ। कई ऐसी घटनाएं भी हैं जहां इस्लामवादियों से तंग आकर हिंदुओं को अपनी संपत्ति भी भेजनी पड़ी।
1.) मुस्लिमों से तंग आकर हिंदुओं ने किया गांव छोड़ने का फैसला:
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बांसगांव खास में नवंबर 2024 में मुस्लिमाें की प्रताड़ना से तंग आकर हिंदू परिवार ने अपने घर को बेचने कर पलायन करने का पोस्टर लगा दिया था। पीड़ित परिवार का कहना था कि मुस्लिम उसके घर के सामने कचड़ा और गंदा पानी डालते हैं। इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस और प्रधान प्रतिनिधि दोनों ने उन्हें धमकी दी। इसके बाद परेशान होकर उन्होंने घर बेचकर पलायन करने का फैसला किया।
2.) दीवाली पर पटाखे फोड़े तो घर में घुसकर हमला:
दिल्ली से सटे हरियाणा के बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में हिंदू परिवार ने अपने घर के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ’ है का पोस्टर लगा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि पहले इस इलाके में अधिकांश मकान हिंदुओं के थे। हालांकि अब ज्यादातर मकान मुस्लिमों के हैं। पीड़ित परिवार ने मुस्लिमों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दीवाली पर उनके बेटे ने पटाखे फोड़े थे। इससे नाराज होकर मुस्लिमों की भीड़ ने घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ कर उनके कपड़े फाड़ दिए और लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ित परिवार का कहना था कि इसकी शिकायत पुलिस से करने पर उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद उन्होंने घर बेचकर पलायन करने का फैसला किया।
3.) 400 मुस्लिमों ने किया हमला:
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 19 अगस्त, 2024 को मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की को अश्लील मैसेज भेजता था। मना करने के बाद भी कई दिनों तक वह यह करता रहा। इससे तंग आकर जब लड़की ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी तो, पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया। इससे आरोपित युवक भड़क गया और अपने साथ 300-400 लोगों की भीड़ लेकर हिंदू परिवार से मारपीट की। इसमें लड़की के भाई घायल हो गए थे। पीड़ित परिवार का यह भी आरोप था कि इस्लामवादी भीड़ ‘इलाके को बांग्लादेश बना देंगे’ के नारे लगा रही थी। इस्लामवादियों की धमकी और मारपीट से तंग होकर पीड़ित परिवार ने घर छोड़कर जाने का फैसला किया। इसके बाद अपने घर पर मकान बेचने का पोस्टर भी लगा दिया।
4.) मुस्लिमों ने घर में घुसकर पीटा:
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मंडी धनौरा में मुस्लिमों द्वारा हिंदू परिवार को पीटने का मामला सामने आया था। पीड़ित परिवार का कहना था कि मुस्लिम युवक उनकी बेटी को अगवा कर ले गया था। इसका विरोध करने पर मुस्लिमों ने घर में घुसकर आधी रात को हिंदू परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए घर के बाहर संपत्ति बेचकर गांव छोड़ने का पोस्टर लगा दिया था।
5.) घर बेचकर भागे हिंदू:
महाराष्ट्र के वासिम जिले के लाड करंजा गांव में जुलाई 2024 में इस्लामवादियों की प्रताड़ना से तंग आकर हिंदुओं ने गांव छोड़कर पलायन करने का फैसला किया था। गांव की जिस कॉलोनी का नाम कभी वाणिपुरा हुआ करता था, उसका नाम बदलकर मस्तान चौक कर दिया गया था और इसका बोर्ड भी लगा दिया गया था। मीडिया में दावा किया गया था कि इलाके में पहले काफी हिंदू रहते थे। लेकिन अब हिंदू अल्पसंख्यक हो चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि 10 हिंदू परिवार अपना घर बेचकर जा चुके हैं। वहीं कई अन्य लोग भी घर छोड़ जा चुके हैं, जिनमें अब इस्लामवादियों का कब्जा है। इसके अलावा अन्य हिंदू भी घर छोड़ने की तैयारी में हैं।