भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता नाजिया इलाही खान और यूट्यूबर प्रिया चतुर्वेदी पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में प्रिया चतुर्वेदी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। नाजिया, प्रिया और एक अन्य लड़की दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थीं। नाजिया का कहना है कि मुस्लिमों ने टारगेट कर उनकी कार पर यह हमला किया। नाजिया ने एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की है।
नाजिया इलाही खान (Nazia Elahi Khan) पश्चिम बंगाल से आती हैं और BJP के अल्पसंख्यक मोर्चे की सदस्य हैं। कई टीवी डिबेट में भी वह नजर आ चुकी हैं। नाजिया इलाही खान लंबे समय से इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ मुखर होकर बोलती रही हैं। इस हमले को लेकर नाजिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए वीडियो जारी किया है।
इस Video में नाजिया ने कहा है, “मैं दिल्ली से एक सभा खत्म करने के बाद कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही थी। एटा से ही कुछ मुस्लिम मेरा पीछा कर रहे थे। कार में मेरे साथ प्रिया चतुर्वेदी थी, जो मेरी बहन जैसी है और स्पॉट लाइट विद प्रिया नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और उसके जरिए सनातन धर्म का प्रचार करती है। एक 19 साल की लड़की भी मेरे साथ थी।”
On the way to kumbh I have been targeted by peaceful community 🙏
Help me @myogioffice pic.twitter.com/ZP1cBKWBCZ— Nazia Elahi Khan (सनातनी) (@ElahiNazia1) February 24, 2025
नाजिया ने वीडियो में आगे कहा है, “एटा से पीछा करते-करते मुस्लिमों ने इस तरह से कार का एक्सीडेंट किया है कि शायद ही प्रिया बच पाए। दुआ कीजिए कि वो बच जाए। उसका पूरा सर खुल गया है। मेरे हाथ में चोट आई है। पूरे हाथ से खून निकला है। आप लोगों के साथ और आशीर्वाद की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि प्रिया बचेगी कि नहीं, लेकिन टारगेट मैं थी…लेकिन सामने प्रिया आ गई, उसने सब कुछ अपने ऊपर ले लिया। मेरी मदद कीजिए।” वहीं, प्रिया चतुर्वेदी (Priya Chaturvedi) का भी वीडियो सामने आया है। उक्त वीडियो में प्रिया के चेहरे पर खासतौर से सर पर लगी चोट को देखा जा सकता है।
Help please 🙏🙏🙏
@myogi_adityanath @uppolice @bjp4up @bjp4india#naziaelahikhan pic.twitter.com/2dL93PKsv4— BJP4Bharat (@HDL_Africa) February 24, 2025
इसके अलावा, नजिया ने अपनी कार की फोटो भी शेयर की है। सामने आई फोटो में कार बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। फोटो में देखें तो नजर आता है कि कार का दायां हिस्सा बुरी तरह टूट चुका है। वहीं बाएं साइड भी टूटा हुआ हिस्सा नजर आ रहा है। इससे ऐसा लगता है कि प्रिया चतुर्वेदी कार में दाएं साइड बैठी हुई थीं। इसके चलते ही उन्हें अधिक चोट आई है।
This is the condition of car by peaceful community!@myogioffice pic.twitter.com/iZscU0Od1x
— Nazia Elahi Khan (सनातनी) (@ElahiNazia1) February 24, 2025
हालांकि यह घटना कहां की है और किस वक्त यह हादसा हुआ, यह अब तक सामने नहीं आया है। इसके अलावा जिस कार से हमला किया गया है, उसकी जानकारी भी अब तक सामने नहीं आई है।