जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी थी। बताया जा रहा है कि आतंकी वर्दी पहनकर आए थे और कथित तौर पर पर्यटकों से धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी गई। माना जा रहा है कि यह फरवरी 2019 के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। फरवरी 2019 में पुलवामा में आत्मघाती हमले में CRPF के 47 जवान शहीद हुए थे। कुछ ही समय में पहलगाम से ही अमरनाथ यात्रा की ही शुरुआत होनी है। इस हमले को लेकर पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: पीएम मोदी
इस टेरर अटैक को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।” ट्वीट में आगे लिखते हुए उन्होंने कहा, “इस घिनौने हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक इरादा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अडिग है और अब और भी मजबूत होगी।”
जयशंकर ने की हमले की निंदा
पहलगाम टेरर अटैक की कड़ी निंदा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, “पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
पहलगाम हमले क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ?
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस टेरर अटैक को लेकर ट्वीट करते हुए इसे कायराना हमला बताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा, “पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले की खबर से गहरा आघात पहुंचा है। मासूम नागरिकों पर किया गया यह कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।”
हमले पर क्या बोले राहुल गांधी?
पहलगाम टेरर अटैक पर लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।” उन्होंने आगे लिखा, “आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।”