अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने की फिर से धमकी दी है। उन्होंने कहा कि 20 से 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतिम टैरिफ अभी तय नहीं हुआ है, क्योंकि दोनों देश व्यापार समझौते पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक इस समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। स्कॉटलैंड के 5 दिवसीय दौरे से लौटते समय एयरफोर्स वन में पत्रकार वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत को 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ के लिए तैयार रहना चाहिए।
भारत पर लगाया ज्यादा टैरिफ लेने का आरोप
ट्रंप ने भारत पर दूसरे देशों की तुलना में अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि अब वह चार्ज संभाल रहे हैं तो यह सब खत्म हो जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत पर 20-25 प्रतिशत टैरिफ दरें लागू होंगी तो ट्रंप ने कहा, ‘हां, मुझे ऐसा लगता है।’ इस दौरान उन्होंने एक बार फिर युद्धविराम का क्रेडिट लिया। उन्होंने कहा, भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया है।’
भारत को बताया अच्छा दोस्त
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं।’ ट्रंप की हालिया टिप्पणी 1 अगस्त 2025 की टैरिफ समय सीमा से दो दिन पहले आई है। बीते कुछ हफ्तों में ट्रंप कहते रहे थे कि अमेरिका भारत के सात एक समझौते के करीब पहुंच गया है। हालांकि, फिलहाल 1 अगस्त की समय सीमा से पहले किसी अंतिम व्यापार समझौते की घोषणा की संभावना कम ही दिखाई देती है।
भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर खतरा
जानकारी हो कि अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वित्त वर्ष 2023–24 में दोनों देशों के बीच 191 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ था। देश ने अमेरिका को 77.5 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि 55.4 अरब डॉलर का आयात किया। लेकिन ट्रम्प के संरक्षणवादी रुख और संभावित नए टैरिफ के कारण यह व्यापार संतुलन खतरे में पड़ सकता है।
भारत का पक्ष: आत्मविश्वास और मजबूती के साथ हो रही वार्ता
इस बीच, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बयान दिया कि देश अब आत्मविश्वास और मजबूती के साथ व्यापार समझौते करता है। अमेरिका के साथ हमारी बातचीत अच्छी प्रगति कर रही है। हम संतुलित और लाभकारी समझौतों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, 14 जुलाई को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर ठोस प्रगति हुई है और दोनों देश आपसी हितों के अनुसार संतुलन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।