अयोध्या के श्री राम मंदिर के शिखर पर फहराए जाने वाले ध्वज का रंग, आकार और डिजाइन सब कुछ तय हो चुका है। विवाह पंचमी के अवसर पर 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 191 फीट ऊंचे मंदिर के शिखर पर यह ध्वज लहराएंगे। इससे संबंधित फैसला शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति की बैठक में लिया गया।
कैसा होगा ध्वज का स्वरूप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा त्रिकोणाकार भगवा ध्वज फहराएंगे। खास बात यह कि इस ध्वज पर सूर्यवंशी प्रतीक और त्रेता युग का चिह्न भी अंकित होगा। शुक्रवार को जानकी घाट के वैदेही भवन में हुई ट्रस्ट की धार्मिक समिति की बैठक में इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगी। धार्मिक समिति के सदस्य गोपाल राव ने बताया कि बैठक में ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।
पर्यटकों को आकर्षित करेगा दीपोत्सव
इस बार अयोध्या के दीपोत्सव में सरयू नदी का तट अपनी अनुपम सुंदरता से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इसके लिए अयोध्या सभी के घाटों को लाल बलुआ पत्थरों से सजाया जा रहा है, जो प्राचीनता और आधुनिकता का अद्भुत मेल प्रस्तुत कर रहे हैं। सरयू की लहरों पर टिमटिमाती रोशनी और घाटों पर सजी दीपमालाएं इस बार के दृश्य को और भी मनोरम बनाएंगी।
उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के तत्वावधान में घाटों का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है। प्रत्येक घाट के प्रवेश द्वार पर शिलालेख लगाए जा रहे हैं, जो उनकी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाएंगे। आधुनिक तकनीक से युक्त लाइटें घाटों की सीढ़ियों और दीवारों पर लगाई जा रही हैं, जो रात में तट को सुनहरी चमक से नहलाएंगी।
राम की पैड़ी से लेकर लक्ष्मण घाट तक सजावट का काम तेजी से चल रहा है। हर 300 मीटर पर छतरियां बनाई जा रही हैं, जहां श्रद्धालु विश्राम कर सकेंगे। इसके अलावा, बैठने की व्यवस्था, रोशनी, शौचालय, चेंजिंग रूम, पीने का पानी और रैंप जैसी सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि सारा काम 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। दीपोत्सव के दौरान सरयू तट पर लाखों दीपों की जगमगाहट और नई सजावट अयोध्या की शान को और बढ़ाएगी। श्रद्धालु जहां रामनगरी की आध्यात्मिकता में डूबेंगे, वहीं पर्यटक इसकी स्थापत्य कला और दिव्यता का आनंद लेंगे।
उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के तत्वावधान में घाटों का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है। प्रत्येक घाट के प्रवेश द्वार पर शिलालेख लगाए जा रहे हैं, जो उनकी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाएंगे। आधुनिक तकनीक से युक्त लाइटें घाटों की सीढ़ियों और दीवारों पर लगाई जा रही हैं, जो रात में तट को सुनहरी चमक से नहलाएंगी। दीपोत्सव के बाद सभी अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। समारोह में 8 से 10 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। फिलहाल अतिथियों की सूची तैयार की जा रही है। बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा, गोपाल राव और अन्य सदस्य मौजूद रहे।